विश्व

बांग्लादेश में HMPV से संक्रमित महिला की गई जान, कई दूसरी बीमारियां बनी मौत की वजह

Bangladesh HMPV infected Women Died: HMPV वायरस अपना पांव लगातार पसार रहा है. भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में इस वायरस संक्रमण से ग्रसित एक महिला की जान चली गई है. हालांकि महिला की मौत कुछ अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं की वजह से हुई है. 

बांग्लादेश अखबार डेली स्टार के मुताबिक, ढाका के मोहाखाली में HMPV से संक्रमित 30 बरस की महिला की मौत हो गई, हालांकि मौत की वजह कई स्वास्थ्य अन्य जटिलताएं थीं.  इस महिला का नाम संजीदा अख्तर है और उनकी मौत बुधवार शाम 6 बजे हुई है. 

डेली स्टार ने महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर अरिफुल बशर के हवाले से बताया, “वह केवल HMPV संक्रमण से नहीं मरीं. उनको कई और समस्याएं थी, जैसे मोटापा, किडनी की समस्याएं और फेफड़ों की जटिलताएं. ये बातें हमें एक्स-रे से पता चली.”

HMPV के क्या हैं लक्षण और एहतियाती उपाय?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, एचएमपीवी से संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं. इससे संक्रमित लोग गंभीर अस्थमा या निमोनिया (pneumonia) से ग्रसित हो जाते हैं. इसके बाद वायरस से संक्रमित होने पर सांस की समस्याएं हो सकती हैं लेकिन कोविड की तुलना में ऐसे मामले 2% से भी कम है. स्वास्थ्य जानकारों के मुताबिक, एचएमपीवी के बाद भी कोरोना की तरह ही हेल्थ इश्यू हो सकते हैं. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button