Abhishek Bachchan Reveals He Rejected Aamir Khan Film Rang De Basanti Says Rakeysh Omprakash Mehra Is The Worlds Worst Narrator

Abhishek reveals he rejected Rang De Basanti: साल 2005 में आई आमिर खान की कल्ट फिल्म फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म को दर्शक आज भी बड़े चाव से देखते हैं. लेकिन ये बात काफी कम लोगों को पता है कि डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अभिषेक बच्चन को इस फिल्म में कास्ट करने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन वह नाकाम रहे.
जब अभिषेक ने रंग दे बसंती को किया था इनकार
इस बात का खुलासा अब अभिषेक बच्चन ने किया है. हाल ही में एक राउंड टेबल के दौरान एक्टर ने बताया कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा की वजह से मैंने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म रंग दे बसंती में काम करने से इनकार कर दिया था.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा को बताया दुनिया का सबसे खराब नरेटर
एक्टर कहते हैं कि ‘मैंने और राकेश ने मिलकर एक स्क्रिप्ट तैयार की थी जिसका नाम समझौता एक्प्रेस था. हमने इसकी कहानी पापा अमिताभ बच्चन को सुनाई ताकि वह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सके. इस दौरान मुझे ये महसूर हुआ कि राकेश दुनिया का सबसे खराब नरेटर है.’
कहा- ‘वह आपको कंफ्यूज कर देंगे..’
अभिषेक आगे कहते हैं कि ‘राकेश आपको कंफ्यूज कर देंगे. ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ था जब वह मुझे फिल्म की कहानी सुना रहे थे. मैंने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं. मुझे ये फिल्म नहीं करनी है. इसके बाद उन्होंने रंग दे बसंती नाम से इस फिल्म को बनाया.’
एक्टर ने आगे कहा कि फिर जब राकेश दिल्ली 6 के लिए मेरे पास आए तो, मैंने कहानी सुने बिना ही उसे हां कर दिया.