खेल

Abhinav Manohar half century 70 runs in 27 ball Shivamogga vs Hubli Maharaja Trophy T20 2024

Maharaja Trophy T20 2024: महाराज ट्रॉफी टी20 2024 का एक मुकाबला शिवमोग्गा लायंस और हुबली टाइगर्स के बीच बैंगलुरु में खेला गया. इस मुकाबले में अभिनव मनोहर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. अभिनव ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. उन्होंने महज 27 गेंदों में 70 रन बना डाले. इस दौरान 9 छक्के लगाए. अभिनव मनोहर ने शिवमोग्गा के लिए मैच विनिंग इनिंग्स खेली. इस मुकाबले में शिवमोग्गा ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

दरअसल हुबली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 19.3 ओवरों में 141 रन बनाए. इस दौरान कप्तान मनीष पांडे ने 44 रन बनाए. उन्होंने 31 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. मनवंत कुमार ने 13 गेंदों में 28 रन बनाए. उन्होंने 4 छक्के जड़े. इसके जवाब में शिवमोग्गा ने 15.1 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता.

अभिनव मनोहर शिवमोग्गा के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए. इस दौरान 2 चौके और 9 छक्के लगाए. मनोहर का स्ट्राइक रेट 259.26 रहा. उसने पहले कप्तान निहाल ने 34 गेंदों में 37 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

मनोहर ने महाराज ट्रॉफी में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इससे पहले मयसूर वॉरियर्स के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली थी. गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 55 रन बनाए थे. अभिनव मनोहर अभी तक कुल 36 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 623 रन बनाए हैं. वे लिस्ट ए के 7 मैच खेल चुके हैं. इसमें वे एक अर्धशतक लगा चुके हैं.

 

 

यह भी पढ़ें : IPL 2025: युवराज सिंह को आईपीएल मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली कैपिटल्स ने कर ली है बात!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button