मनोरंजन

Abhay Deol Became Alcohol Addict For One Year After Doing Dev D Reveals Actor In An Interview

Abhay Deol Shocking Revelation: अभिनेता अभय देओल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. अभय देओल अपनी नई वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर को लेकर सुर्खियों में हैं. यह वेब सीरीज 1997 के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर बेस्ड है. 1997 में दिल्ली के एक सिनेमाघर में आग लग गई थी. इसी कहानी को इस वेब सीरीज के जरिए लोगों के सामने पहुंचाया जाएगा. अभय देओल अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर हैं. हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है. हाल ही में अभय देओल ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. 

फेम से थी नफरत 
Mashable India को दिए गए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्हें आखिर क्यों फेम से नफरत हो गए थी. साथ ही एक फिल्म की शूटिंग के बाद उन्हें रोजाना शराब पीने की भी लत लग गई थी. ताजा इंटरव्यू में अभय देओल ने कहा, “क्योंकि मैं एक फिल्मी परिवार में पला-बढ़ा हूं. मैंने एक बच्चे के रूप में प्रसिद्धि को करीब से देखा. मुझे यह पसंद नहीं आया क्योंकि इससे आपकी निजता चली जाती है. आपके बारे में बहुत कुछ लिखा जाता है. मैं वास्तव में प्रसिद्धि और मीडिया से नफरत करता था, क्योंकि बड़ा होते हुए मैंने अपने परिवार के बारे में बहुत कुछ लिखा हुआ देखा, एक बच्चे के रूप में पूछे जाने पर, ‘क्या यह सच है, क्या यह सच है?’ इससे मुझे गुस्सा आता था”. 

हर रोज पीते थे शराब 
वे आगे कहते हैं, “तुम्हारे पापा फिल्मों में काम करते हैं, तुम्हारे चाचा बड़े स्टार हैं. जाहिर है कि वह हैं. उनके बारे में जो कुछ भी लिखा जाता था वह सब मुझसे स्कूल में पूछा जाता था. मैंने बहुत सारे लोगों को परिवार के आसपास देखा है. वे दोस्त नहीं थे बल्कि फायदे के लिए थे”. इसके साथ ही एक्टर ने अपनी सुपरहिट फिल्म देव डी के बारे में भी बात की. अभय ने बताया कि देव डी का किरदार निभाने के बाद वे तकरीबन एक साल तक इस कैरक्टर से खुद को निकाल नहीं पाए थे. उन दिनों वे न्यूयॉर्क में रहा करते थे. अभय ने बताया, ”देव डी की भूमिका जो मैंने की, मैं उससे बाहर नहीं आ पाया. इसलिए एक साल तक मैंने वही किया जो देव डी ने फिल्म में किया. हालांकि मैं देव से थोड़ा बेहतर था. मैं सड़कों पर फटे कपड़ों में नहीं था. लेकिन मैं हर दिन पागलों की तरह पीता था. मैंने कुछ बहुत अच्छे दोस्त बनाए हैं, इसलिए मुझे कुछ बातें याद हैं.

ये भी पढ़ें: 

news reels

RRR की स्कीनिंग पर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, पोस्ट शेयर कर टीम के लिए कही ये बात

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button