मनोरंजन
Pratik Gandhi talks on Jyotirao Phule, Casteism, Patralekha, His Journey & more

हाल ही में हमारे recent interview में हमारी बात Prateek gandhi से हुई, इस interview में वह अपनी film ‘phule’ के बारे में खुलकर बातचीत करते हैं, जिसमें वह jyotirao phule जैसे महान समाज सुधारक का role play रहे हैं. कैसे jyotirao phule ने महिलाओं और दलितों के development के लिए काम किया, और education को बढ़ावा दिया. बातचीत के दौरान Prateek casteism जैसे social issues पर अपने thoughts रखते हैं और बताते हैं की इस topic को समझने और निभाने के लिए उन्होंने कैसे prepare किया. Prateek अपने struggle की कहानी भी बताते हैं. उन्होंने बताया की theatre से लेकर OTT, bollywood तक का उनका journey कैसी रही, कौनसे challenges का सामना किया और कैसे उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया.