मनोरंजन

Aamir khan reacts on operation sindoor salute indian army thanks pm modi netizens trolled | पीएम मोदी का नाम लेते ही ट्रोल हुए आमिर खान, नेटिजन्स बोले

Aamir Khan Trolled: पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया. 6 मई की देर रात हुए इस ऑपरेशन सिंदूर की हर किसी ने आर्मी के जवानों को शाबाशी दी. बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने भी ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर रिएक्ट किया और सेना और सरकार का शुक्रिया अदा किया. वहीं अब ऑपरेशन सिंदूर के पांच दिन बाद आमिर खान ने इसपर रिएक्ट किया है. इसे लेकर सुपरस्टार को ट्रोल किया जा रहा है.

आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा- ‘ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज को सलाम. हमारे सशस्त्र बलों की हिम्मत, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अटूट कमिटमेंट के लिए उनका हार्दिक आभार. माननीय प्रधानमंत्री जी को उनकी लीडरशिप और दृढ़ संकल्प के लिए थैंक्यू. जय हिंद.’ इसके कैप्शन में आमिर ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी ऐड किया.


ऑपरेशन सिंदूर पर अब तक चुप्पी साधने को लेकर आमिर खान पहले से ही ट्रोल हो रहे थे. अब पांच दिन बाद इसपर रिएक्ट करने को लेकर उन्हें एक बार फिर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. एक यूजर ने लिखा- अभी तक कहां थे साहब? बॉयकॉट शुरू हुआ तो चले आए.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button