मनोरंजन

aamir khan and Rajkumar Hirani work together in biopic of dadasaheb phalke father of indian cinema

Aamir Khan and Rajkumar Hirani Film: सुपरस्टार एक्टर आमिर खान इन दिनों फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच आमिर खान की नई फिल्म को लेकर अनाउंटमेंट हो गई है. आमिर खान फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी संग दादा साहेब फाल्के की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. 

आमिर खान की नई फिल्म  

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा, ‘आमिर खान और राजकुमार हिरानी दादा साहेब फाल्के की बायोपिक के लिए साथ आए हैं. आमिर और राजकुमार हिरानी फिर से एक साथ काम करेंगे और इस बार वो इंडियन सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बैकड्रॉप पर बेस्ड ये फिल्म उस व्यक्ति की जर्नी को दर्शाएगी जिसने भारतीय सिनेमा की नींव रखी.’

फिल्म की स्क्रिप्ट पर चार साल से काम हो रहा था. आमिर खान जल्द ही सितारे जमीन पर की रिलीज के बाद इसकी तैयारी शुरू करेंगे. शूट अक्टूबर 2025 से शुरू होगा.

राजकुमार हिरानी और आमिर खान की फिल्में

बता दें कि इससे पहले आमिर खान ने 2 बार राजकुमार हिरानी के साथ काम किया है. दोनों जब भी साथ आए हैं उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही किया है. आमिर 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स में दिखे थे. ये फिल्म सुपरडूपर हिट हुई थी. फिल्म में शरमन जोशी और आर माधवन जैसे स्टार्स थे.

इसके बाद राजकुमार हिरानी और आमिर खान फिल्म पीके लेकर आए. ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे. फिल्म में अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त जैसे स्टार्स थे.

अब आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने बहुत पसंद किया. सितारे जमीन पर 20 जून पर रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- ‘तुर्किए बॉयकॉट’ पर कुछ भी कहने से तुषार कपूर ने किया इनकार, बताई ये वजह



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button