मनोरंजन

Rajpal Yadav Tried to snatch the mobile phone of journalist after a question netizens slammed actor watch video here | Viral Video: राजपाल यादव ने एक सवाल पूछने पर छीना जर्नलिस्ट का कैमरा, भड़के नेटिजन्स बोले

Rajpal Yadav Viral Video: दिवाली पर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई है और इसके जरिए राजपाल यादव एक बार फिर आपको हंसाने लौट आए हैं. राजपाल यादव का नाम सुनते ही उनके वो सभी किरदार याद आ जाते हैं जिन्हें उन्होंने यादगार बना दिया. कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में छोटा पंडित बन सबको हंसाने वाले एक्टर राजपाल यादव का एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में राजपाल यादव एक जर्नलिस्ट पर गुस्सा करते दिखे. उनके दिवाली को लेकर बैक टू बैक सवाल पूछे गए जिसके कुछ जवाब तो एक्टर ने दिए लेकिन कुछ ही पल में उन्होंने उस जर्नलिस्ट का कैमरा छीनने की कोशिश भी की. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

राजपाल यादव को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल

मेघ अपडेट्स के एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘राजपाल यादव ने जर्नलिस्ट के सवाल पूछने उनका कैमरा छीनने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर ऐसा लगा जैसे वो मेंटली डिस्टर्ब हों.’

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जर्नलिस्ट ने सवाल करने पर वो पहले से नाराज दिखते हैं. राजपाल यादव ने कहा, ‘डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने को मिलेगी.’ इसके बाद रिपोर्टर ने एक सवाल पूछा कि उनके दिवाली मैसेज से जुड़ा था जिसके बाद ही राजपाल यादव ने जर्नलिस्ट का कैमरा छीना था. बता दें, राजपाल यादव ने सोशल मीडिया पर पटाखे ना फोड़ने की अपील की थी जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राजपाल यादव

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘पिछले साल येशू येशू पंजाबी जोकर के साथ इनका मैंटल बैलेंस चला गया. इन्हें फैक्ट्री को रिसेट करने की जरूरत है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उस फूटेज में मांफी मांग रहे हैं क्योंकि उनकी बहुत सारी फिल्में लाइन में हैं और उन्होंने इस जीसस राजपाल के तहत कुछ भी नहीं कहा था.’ वहीं एक और ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि इन्होंने पी रखी है और काफी दिनों से सोए नहीं हैं.’

Viral Video: राजपाल यादव ने एक सवाल पूछने पर छीना जर्नलिस्ट का कैमरा, भड़के नेटिजन्स बोले- 'मेंटल बैलेंस चला गया हैViral Video: राजपाल यादव ने एक सवाल पूछने पर छीना जर्नलिस्ट का कैमरा, भड़के नेटिजन्स बोले- 'मेंटल बैलेंस चला गया हैViral Video: राजपाल यादव ने एक सवाल पूछने पर छीना जर्नलिस्ट का कैमरा, भड़के नेटिजन्स बोले- 'मेंटल बैलेंस चला गया है

वीडियो में राजपाल यादव क्या कहा?

राजपाल यादव ने लिखा, ‘मैं दिल से माफी मांगता हूं. मेरा मकसद दिवाली की खुशियों को कम करना नहीं था. दिवाली हमारे लिए खुशियों और रौशनी का पर्व है, और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्योहार है. आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार, चलिए मिलकर इस दिवाली को खास बनाते हैं.’

राजपाल यादल की आने वाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो 1 नवंबर को फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई जिसमें राजपाल यादव एक बार फिर छोटा पंडित बनकर आए हैं. राजपाल की आने वाली फिल्मों में ‘भूत बंगला’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी कॉमेडी फिल्मों के नाम शामिल हैं जो 2025 में रिलीज होंगी.

यह भी पढ़ें: SRK Birthday Celebration: मन्नत छोड़ फैंस के बीच पहुंचे शाहरुख खान, फैन्स के सवालों के दिए मजेदार जवाब, जबरदस्त अंदाज में मनाया बर्थडे



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button