खेल

IPL 2023 Players RCB Can Try At Number 3 In Rajat Patidar’s Absence Know Details

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रजत पाटिदार एड़ी में लगी चोट की वजह से आईपीएल के कुछ मैचों को मिस कर सकते हैं. हालांकि, इस बात की अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक रजत पाटिदार कम से कम आईपीएल का फर्स्ट हॉफ मिस करने वाले हैं.

पाटिदार इस वक्त बैंगलुरु स्थित एनसीए में अपने चोट से रिकवरी कर रहे हैं. उन्हें अगले तीन हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी गई है. उसके बाद एमआरआई स्कैन से पता चलेगा कि वह आईपीएल के दूसरे भाग में खेल पाएंगे या नहीं. हालांकि, आरसीबी ने रजत की एक फोटो पोस्ट करके यह दर्शाने की कोशिश की है कि वह तेजी से फिट हो रहे हैं.

नंबर-3 पर कौन करेगा बल्लेबाजी

पाटिदार पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक थे. उन्होंने 7 पारियों में 56 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे. पाटिदार ने पिछले सीजन में आसरीबी के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी. आइए हम आपको बताते हैं कि उनके टीम में ना होने पर आसरीबी के लिए इस सीजन में नंबर-3 पर कौन बल्लेबाजी कर सकता है.

विराट कोहली

इस लिस्ट में पहला नंबर विराट कोहली का है. अगर अनुज रावत या सुयष प्रभुदेशाई के साथ फाफ डु-प्लेसिस बल्लेबाजी ओपनिंग करते हैं तो विराट कोहली अपनी पसंदीदा जगह यानी नंबर-3 पर खेल सकते हैं.

महिपाल लोमरोर

आरसीबी नंबर-3 पर महिपाल के रूप में बाएं हाथ के एक भारतीय बल्लेबाज को खेलने का मौका दे सकती है. इस परिस्थिति में फाफ के साथ विराट ओपनिंग करने के लिए उतर सकते हैं.

सुयष प्रभुदेशाई

इस खिलाड़ी ने पिछले साल सीएसके के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. सुयष ने नंबर-6 पर आकर 18 गेंदों में 34 रनों की एक ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुयष ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. ऐसे में अगर विराट ओपनिंग करते हैं तो आरसीबी इस खिलाड़ी को भी नंबर-3 पर आज़मा सकती है.

यह भी पढ़ें: आरसीबी के इवेंट के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस ने किया डिविलियर्स और गेल का वेलकम, विराट कोहली ने बनाई वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button