खेल

Asia Cup 2023 PCB Najam Sethi Says Elated That Hybrid Version For The Asia Cup Accepted

India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की तारीख का ऐलान हो गया है. टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त से होगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल से करवाने का फैसला किया है. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने नजम सेठी ने प्रतिक्रिया दी है. सेठी ने कहा है कि वे खुश हैं कि एसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को अप्रूव किया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था.

पीसीबी सेठी ने नजम सेठी ने एशिया कप 2023 को लेकर बयान दिया है. रेवस्पोर्टज की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, मैं खुश हूं कि एशिया कप 2023 के हाइब्रिड मॉडल को अप्रूव कर दिया गया है. इसका मतलब है कि पीसीबी अब भी होस्ट कहा जाएगा. इसके साथ-साथ श्रीलंका में भी मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान के फैंस भारतीय टीम को यहां खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक थे. लेकिन हम बीसीसीआई की स्थिति को समझते हैं. 

सेठी ने जय शाह की तारीफ करते हुए कहा, ”मैं एसीसी के अध्यक्ष जय शाह के प्रयासों की तारीफ करना चाहूंगा. हम सामूहिक रूप से एक-दूसरे के हिताों की रक्षा कर सकेंगे. इसके साथ-साथ एशियाई देशों को अवसर और मंच दे सकेंगे.” 

बता दें कि एशिया कप 2023 का आगाज 31 अगस्त को होगा. इसके बाद 17 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. हाइब्रिड मॉडल होने की वजह से टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. इसके साथ-साथ 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में दो ग्रुप में होंगे. एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को जगह दी गई है. जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह दी गई है. एसीसी ने फिलहाल मैचों के शेड्यूल की घोषणा नहीं की है. 

यह भी पढ़ें : Duleep Trophy 2023: इशान किशन ने दिलीप ट्रॉफी में खेलने से किया इनकार! क्या अब टीम इंडिया में मिलेगी जगह?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button