विश्व

Spacecraft in which Sunita Williams went to space is returning to Earth today, you can see the landing like this

Sunita Williams News: नासा एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ले जाना वाला स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी पर वापस आ रहा है. जून के पहले हफ्ते में बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट सुनीता और बुच को अंतरिक्ष में ले गया था. इसके बाद उसमें टेक्निकल दिक्कत आ गई थी और दोनों एस्ट्रोनॉट्स पृथ्वी पर वापस नहीं आ पाए थे. अब ये स्पेसक्राफ्ट बिना क्रू के पृथ्वी पर वापस आ रहा है. 

नासा एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अगले साल फरवरी में वापस लौटेंगे. वहीं, स्टारलाइनर 6 सितंबर को देर रात इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा और 7 सितंबर की सुबह पृथ्वी पर आ जाएगा. दुनियाभर के वैज्ञानिकों की निगाहें इस मिशन पर टिकी हुई है. 

जानें कब पृथ्वी पर वापस आएगा स्टारलाइनर

भारतीय समयानुसार, स्टारलाइनर 6 सितंबर की आधी रात के बाद कल सुबह साढ़े तीन बजे स्पेस सेंटर छोड़ चुका है. इसके बाद वो आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास पृथ्वी पर लैंड करेगा. स्टारलाइनर न्यू मैक्सिको में लैंड करेगा. नासा के ब्लॉग पोस्ट ने अनुसार, बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स ने कार्गो को पैक करने का काम कर लिया है. अब वो वापसी के लिए कैबिन को तैयार रहे हैं. गुरुवार दोपहर को उन्होंने स्टारलाइनर के हैच को आखिरी बार बंद किया था, जिसके बाद स्पेसक्राफ्ट बिना चालक दल के वापस आने को तैयार हो गया है. 

यहां देख सकते हैं लैंडिंग

अगर आप भी बोइंग के स्टारलाइनर की लैंडिंग लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए कई प्लेटफार्म हैं. आप नासा+, नासा की मोबाइल ऐप, नासा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल या फिर नासा की ऑफिशियल वेबसाइट पर लैंडिंग को देख सकते हैं. इसके अलावा नासा ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग का लिंक भी शेयर किया है. इसमें बताया है कि इसकी स्ट्रीमिंग रात में सवा तीन बजे शुरू होगी. बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्पेसएक्स के कैप्सूल के जरिए अगले साल फरवरी में वापस आएंगे.

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button