मनोरंजन

Akshay Kumar And Tiger Shroff Starts Shooting Bade Miyan Chote Miyan Shares Pictures From Muhurat Set

Bade Miyan Chote Miyan Shooting Begins: बॉलीवुड के एक्शन किंग और ‘मिस्टर खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट की फिल्मों में नजर आएंगे. अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. 

फिल्म में नजर आएंगे साउथ स्टार
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) के शूटिंग सेट से अक्षय कुमार ने लेटेस्ट तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मुहूर्त पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है. इस फिल्म में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी नजर आएंगे.

एक्शन मोड में दिखे अक्षय-टाइगर
डायरेक्टर अली अब्बास जफर की इस फिल्म को जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के शूटिंग सेट से आई इस तस्वीर में सभी सितारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं लीडिंग स्टार अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ एक्शन मोड में दिख रहे हैं.  


टाइगर को अक्षय कुमार ने दी वॉर्निंग
इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय कुमार ने तस्वीरें शेयर की हैं जो शूटिंग शुरू होने की ओर इशारा कर रही हैं. अक्षय कुमार ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘बड़े मियां छोटे मियां को शुरू करने के लिए मैं सबसे ज्यादा एक्साइटेड हूं.. मेरे छोटे टाइगर श्रॉफ ने मेरे जोश को और बढ़ा दिया है. छोटे तुम्हें शूटिंग के दौरान याद रखना होगा कि जिस साल तुम पैदा हुए थे उसी साल मैंने अपना करियर शुरू किया था. “

कब रिलीज होगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 
फिल्म की बात करें तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ साल 2023 के क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है. फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग भारत के साथ ही यूरोप और यूएई में भी की जाएगी. हालांकि, इसकी बाकी स्टार कास्ट को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी गई है. 

यह भी पढ़ें- Bholaa Poster: माथे पर भस्म… पीठ पर त्रिशूल…’भोला’ के पोस्टर में दिखा अजय देवगन का रौद्र अवतार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button