खेल

India Captain Rohit Sharma Praised Mohammed Shami And Mohammed Siraj After The Win Against New Zealand IND Vs AUS 2nd ODI

Rohit Sharma On Team India: भारत ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. हालांकि, इस सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. बहरहाल, रायपुर वनडे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नज़र आए. इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले 5 मैचों में हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. हमने अपने गेंदबाजों से जो चाहा, उन्होंने कर दिखाया. 

‘हमारे गेंदबाजों की स्किल्स बेहद खास’

रोहित शर्मा ने कहा कि आमतौर पर भारतीय हालात में इस तरह की सीम गेंदबाजी देखने को नहीं मिलती है. इस तरह की सीम गेंदबाजी भारत के बाहर विदेशी पिचों पर अमूमन देखने को मिलती है, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने भारतीय विकेट पर कर दिखाया. उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों की स्किल्स बेहद खास है. इसके अलावा हमारे गेंदबाज काफी पसीना बहाते हैं. इस वजह से मैदान पर शानदार खेल दिखता है. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजी और मैदान के हालात पर अपनी प्रतिक्रिया दी. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि अगर न्यूजीलैंड टीम 250 रन के आसपास बनाने में कामयाब रहती तो हमारे लिए आसान नहीं होता, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया.

रोहित शर्मा ने शमी-सिराज पर क्या कहा?

news reels

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज लंबा स्पेल करना चाहते थे, लेकिन मैंने उन्हें याद दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेनी है, इस बात का हमेशा ख्याल रखना होगा. इसके अलावा मैं अपने खेल में बदलाव करना चाहता हूं. रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा कि मुझे पता है बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहा हूं, लेकिन इस बात को लेकर मैं ज्यादा परेशान नहीं हूं. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

2023 ODI वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिले बेस्ट ओपनर, इस साल हर मैच में दिलाई शानदार शुरुआत, देखें आंकड़े

IND vs NZ: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का कमाल! टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को चटाई धूल, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button