विश्व

Elon Musk Owner Of Twitter Auction Company’s Bird Logo Worth $100,000 Including Office Furniture

Twitter Bird Logo Auction: एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर में बड़ी हिस्सेदारी पा ली थी. हालांकि वह कंपनी को नुकसान से नहीं उबार पाए. इस कंपनी को खरीदते ही उन्होंने काम करने वालों को निकालना शुरू कर दिया था. हाल में एलन मस्क ने टेक फर्म के डाउनटाउन सैन फ्रांसिस्को ऑफिस से फर्नीचर, सजावट, किचन के समान और अधिक की नीलामी की है. बुधवार (18 जनवरी) को ट्विटर बर्ड की स्टैच्यू के लिए उन्हें 100,000 डॉलर मिले. 

बता दें कि ट्विटर के कॉर्पोरेट ऑफिस एसेट के लिए एक ऑनलाइन नीलामी की गई, जो 24 घंटे से थोड़ी अधिक समय तक चली. उसमें ट्विटर के बर्ड लोगो की 10 फुट की नियॉन लाइट भी दिखाई दी, जो 40,000 डॉलर में बिकी. ये नीलामी हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर के ओर से की गई. 

कॉस्ट कटिंग के लिए कई कदम उठाए
नीलामी के 631वें लॉट में एस्प्रेसो मशीन, एर्गोनॉमिक्स डेस्क, टीवी, साइकिल से चलने वाले चार्जिंग स्टेशन, पिज्जा ओवन और “@” चिन्ह के आकार का एक सजावटी प्लांट शामिल था. मस्क ने दिसंबर में कहा था कि ट्विटर के लागत में कॉस्ट कटिंग के लिए कई कदम तरह के कदम उठाए हैं. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक नया सीईओ खोजने के लिए भी तैयार थे.

कर्मचारियों को बर्खास्त करना जरूरी
मस्‍क ने एक लाइव चैट फोरम के दौरान बताया था कि ट्विटर के आधे से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करना जरूरी था नहीं तो कंपनी को हर साल $3 बिलियन का नुकसान होता. मस्क ने कहा कि वह $ 44 बिलियन के लिए खरीदे गए प्लेटफॉर्म के लिए पागलों की तरह कॉस्ट कटिंग कर रहे थे. ट्विटर के अपने अंडर में लेने के कुछ ही हफ्तों में, एलन मस्क ने अपने 7,500 कर्मचारियों में से लगभग आधे को निकाल दिया था, जिससे यह चिंता बढ़ गई कि कंपनी के रिलेटेड मॉडरेशन और स्पीकिंग सरकारों और विज्ञापनदाताओं को चलाने के लिए काम करने वालों की कमी हो गई है.

news reels

ये भी पढ़ें: गुजरात दंगों पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर ब्रिटेन में भी हल्ला, पीएम ऋषि सुनक ने पाकिस्तान मूल के सांसद की कर दी खिंचाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button