Hope Siraj Can Play In World Cup: Indian Pacer Mother Reacts After Watching His Son Play Live In Hyderabad | IND Vs NZ: पहले वनडे में बेटे की शानदार परफॉर्मेंस देख मोहम्मद सिराज की मां बोलीं

Mohammed Siraj: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 12 रनों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाएं. रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई दिखाई दी, लेकिन 6 विकेट गिरने के बाद सात नंबर के बल्लेबाज़ माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने शानदार पारी खेल मैच को लगभग अपने खेमे में खींच लिया था. लेकिन 45वें ओवर में महोम्मद सिराज ने मिचेल सेंटरनर को आउट कर मैच का रुख पलट दिया. भारत की जीत के बाद सिराज की मां ने बेटे के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी.
सेंटनर ने 45 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. सेंटनर के रूप में कीवी टीम ने अपना 7वां विकेट गंवाया था. इसकी अगली ही गेंद पर सिराज ने हेनरी शिपली को बोल्ड कर चलता किया. सिराज के ये लगातार दो विकेट मैच को वापस भारतीय खेमे में ले आए थे. सिराज पहला इंटरनेशनल मैच अपने होम ग्राउंड हैदराबाद में खेल रहे थे. इस मैच को देखने के लिए उनकी मां, परिवार वाले और कई दोस्त आए थे. इस मैच के बाद उनकी मां ने इच्छा ज़ाहिर की उनका बेटा वर्ल्ड कप 2023 खेले.
मेरा बेटा वर्ल्ड कप खेले: सिराज की मां
मोहम्मद सिराज की मां ने इस मैच में उनका परफॉर्मेंस देखकर कहा, “सिराज इंडिया का नाम रोशन करें. उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहे. वो और आगे जाएं. वो वर्ल्ड कप भी खेलें.” न्यज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में सिराज ने 10 ओवर में 4.60 की इकॉनमी से रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके थे.
गौरतलब है कि भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना अगला वनडे मैच 21 जनवरी, शनिवार को रायपुर में खेलेगी. यह मैच शहीद वीर नाराणय सिंह इंटरनेशनल स्टेडिमय में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी.
ये भी पढ़ें…