लाइफस्टाइल

Mauni Amavasya : एक चुप्पी देगी सब पापों से छुटकारा | 2023 | Amavasya | Dates | Dharma Live


<p>#mauni #amavasya #2023</p>
<p>Mauni Amavasya : एक चुप्पी देगी सब पापों से छुटकारा | 2023 | Amavasya | Dates Dharma Live</p>
<p>मौनी अमावस्या यानि की वो दिन जब आपको केवल चुप्पी साध कर यानि की मौन रह कर प्रभु विष्णु का ध्यान करने पर बहुत पुण्य मिलता है । ऐसा माना जाता है की इस दिन मनु ऋषि का जन्म भी हुआ था और अगर कोई मुनि की अवधि पाना चाहते हैं तो उन्हें ये व्रत ज़रूर करना चाहिए। इस बार ये अमावस्या पड़ रही है जनवरी की 21 तारिख को । ऐसे में इस दिन आपको क्या करना चाहिए और किन चीज़ों से सतर्क रहना चाहिए उसी के बारे में हम आपको आज की इस वीडियो में बताएँगे । इस दिन जल्दी उठें और और उठ कर स्नान करें। स्नान करने के लिए वैसे तो पवित्र नदियों पर ही जाना चाहिए मगर अगर नहीं भी जा सकते तो सुबह नहाने के पानी में थोड़ा गंगा जल डाल लें और उससे स्नान करें । इसके बाद सूर्य भगवान् को अर्घ्य दें । जब तक स्नान न करें तब तक कुछ बोलेन नहीं । इसके बाद भगवान् विष्णु का ध्यान करें। अमावस के दिन पीपल की पूजा करनी चाहिए तो इस दिन पीपल को जल चढ़ाएं । ये तो हुई वो साड़ी चीज़ें जो की आपको इस दिन करनी चाहिए। ऐसे में आपको क्या क्या नहीं करना चाहिए मौनी अमावस्या के दिन ये भी हम आपको बताएँगे । जानने के लिए बने रहिये DHARMA LIVE पर</p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button