मनोरंजन

WATCH Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu Slipped On Miss Universe 2022 Stage Infront Of People

Harnaaz Sandhu On Miss Universe 2022: भारत की ब्यूटी क्वीन और मिस यूनिवर्स 2021 की विनर हरनाज़ कौर संधू एक बार फिर लाइम लाइट में आ गई हैं. हरनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हरनाज अमेरिका में आयोजित हुए मिस यूनिवर्स 2022 पेजेंट में फाइनल वॉक करती नजर आ रही हैं. हालांकि, स्टेज पर हरनाज लड़खड़ा जाती हैं. 

ब्लैक गाउन में नजर आईं हरनाज 
मिस यूनिवर्स 2022 के इवेंट में हरनाज संधू ने ही आर ‘बोनी गेब्रियल को विनर का ताज पहनाया था. इस दौरान संधू ने स्टेज पर फाइनल वॉक किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इवेंट में हरनाज ब्लैक कलर का शिमर गाउन पहने नजर आ रही हैं.

स्टेज पर लड़खड़ा उठीं पूर्व मिस यूनिवर्स
मिस यूनिवर्स इवेंट में हरनाज संधू जब स्टेज पर पहुंचीं तो उनका ग्रैंड वेलकम किया गया था. हरनाज स्टेज पर फाइनल वॉक करती दिख रही हैं. बैकग्राउंड में हरनाज की जर्नी बताई जा रही है. तभी ब्यूटी क्वीन स्टेज पर लड़खड़ा जाती हैं और गिरते-गिरते बचती हैं. हालांकि, वह खुद को संभाल लेती हैं और दोगुने कॉन्फिडेंस के साथ स्माइल करके दर्शकों के सामने पोज देती नजर आती हैं. संधू ने स्टेज पर पहुंचकर दर्शकों को नमस्ते करके अभिवादन किया और फ्लाइंग किस भी दिए. 


स्टेज पर इमोशनल हो गईं हरनाज
स्टेज पर फाइनल वॉक करते हुए हरनाज संधू काफी इमोशनल नजर आईं. इस इवमेंट हरनाज के यूनिक गाउन ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी हैं. उन्होंने खूबसूरत ब्लैक गाउन को कैरी किया जिसपर भारत की दो पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता और सुष्मिता सेन की तस्वीरें छपी थीं. 

बता दें कि, इस बार संयुक्त राज्य अमेरिका की आर’बोनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स 2022 का ताज पहनाया गया था. इवेंट में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल पहली फर्स्ट रनर-अप और डोमिनिकन गणराज्य की आंद्रेना मार्टिनेज सेकंड रनर-अप रही थीं. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: मिस यूनिवर्स 2023 के मंच पर Harnaaz Sandhu ने पहनी बेहद स्पेशल ड्रेस, सुष्मिता सेन-लारा दत्ता को दिया ट्रिब्यूट 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button