खेल

IND Vs SL Lahiru Kumara Bowled Virat Kohli In 2nd ODI Against Sri Lanka See Video

IND vs SL, 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुई. पहले गेंदबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने मेहमान श्रीलंका को 39.4 ओवरों में 215 रनों पर आलआउट कर दिया. बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर जल्दी पवेलियन लौट गया. इसमें नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल रहे. इस मैच में कोहली महज़ 4 रन ही बनाने में कामयाब हो सके. उन्हें श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ लाहिरु कुमारा ने बोल्ड कर चलता किया.

इस तरह बोल्ड हुए कोहली, देखें वीडियो

विराट कोहली के बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लाहिरु कुमारा ने विराट कोहली की गिल्लियां बिखेरीं. गेंद कोहली के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप में घुस गई. कोहली इस गेंद को पूरी तरह से समझ नहीं सके. आउट होने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन कुछ ऐसा ही था कि उन्हें गेंद बिल्कुल भी समझ नहीं आई. गेंद उनके बल्ले से लगकर ऑफ स्टंप को हिट हुई. कोहली को आउट करने के बाद लाहिरु कुमारा ने इस विकेट को जमकर सेलिब्रेट किया.

पिछले मैच में जड़ा था शतक

गौरतलब है कि विराट कोहली ने गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा था. उस मैच में उन्होंने 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी. उनकी उस पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा था. यह उनके वनडे करियर का 45वां शतक था. ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस बार वो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. इस मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 1 ही चौका निकला.

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: भोजपुरी के साथ पंजाबी और गुजराती में भी मिलेगा आईपीएल का मजा, ब्रॉडकास्टर ने किया एलान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button