Karnataka Bengaluru Road Caves Metro Construction Bike Man Injured

Bengaluru Road Caves: कर्नाटक के बेंगलुरु में निर्माणाधीन मेट्रो का खंभा गिरने के दो दिन बाद, एक और मामला सामने आया है. इस बार बेंगलुरु के अशोक नगर में भूमिगत मेट्रो निर्माण से संबंधित चल रहे काम के बीच सड़क का एक हिस्सा धंस गया. इस कारण एक बाइक चलाने वाला घायल हो गया है.
शख्स सेंट्रल बेंगलुरु के ब्रिगेड रोड जा रहा था तभी सड़क का हिस्सा धंस गया. पास में ही मेट्रो का काम चल रहा है. मंगलवार (10 जनवरी) को बेंगलुरु के नम्मा मेट्रो निर्माण स्थल पर खंभा ढहने से तेजस्विनी (30) और उसके ढाई साल के बेटे विहान की मौत हो गई थी. इसमें पति लोहित कुमार और बेटी घायल हो गए थे. हादसे के बाद से अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है.
परिवार का क्या कहना है?
तेजस्विनी और उसके ढाई साल के बेटे विहान की मौत के मामले में नम्मा मेट्रो और बोम्मई सरकार के खिलाफ लगातार विरोध हो रहा था. इसके बाद नागार्जुन विनिर्माण कंपनी, उसके पांच अधिकारियों और बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तेजस्विनी के पिता मदन ने बुधवार (11 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार हैं. इन पर कानून के मुताबिक, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
Karnataka | A portion of a road caved in at Ashok Nagar in Bengaluru amid ongoing work related to metro construction underground. pic.twitter.com/2cyLJUIvwS
![]()
— ANI (@ANI) January 12, 2023
‘मुआवजा नहीं चाहिए’
तेजस्विनी के पिता मदन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”मुझे मुआवजा नहीं चाहिए है. मैं एक करोड़ रुपये दूंगा. इसके बाद क्या मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मेरी बेटी और पोता वापस ला देंगे.” उन्होंने कहा था कि बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (BMRCL) और नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से चूक हुई है.
यह भी पढ़ें- मेट्रो पिलर गिरने से हुई थी मां-बच्चे की मौत, 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, इस तरह हुई थी लापरवाही