खेल

Rohit Sharma Reaction After Team India Victory In Guwahati ODI Against Sri Lanka IND Vs SL 1st ODI

Rohit Sharma On IND vs SL 1st ODI: गुवाहाटी वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बहरहाल, इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी. रोहित शर्मा ने कहा कि टीम के प्रदर्शन से खुश हूं. हमने पहले बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाया, हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.

जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?

रोहित शर्मा ने कहा कि बल्लेबाजी में हमने अच्छी शुरूआत की. ओपनर के तौर पर बाकी बल्लेबाजों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म सेट करने में कामयाब रहा. हालांकि, भारतीय कप्तान गेंदबाजी से नाखुश दिखे. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि हमारे गेंदबाज इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे, लेकिन मैं ज्यादा खामियां नहीं निकालूंगा. रोहित शर्मा के मुताबिक, इस हालात में गेंदबाजी करना आसान नहीं था. साथ ही उन्होंने कहा कि लाइट के अंदर और ओस के कारण गेंदबाजों के लिए अनुकूल हालात नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया.

‘दाशुन शनाका ने गजब की बल्लेबाजी की’

news reels

इसलके अलावा रोहित शर्मा ने टीम की फील्डिंग पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हाफ चासेंस को भुनाना होगा. यह खेल हमेशा आपके मुताबिक नहीं चल सकता है. एक टीम के तौर पर इन खामियों को दूर करना होगा. यह टीम गेम है, टीम के सभी ग्यारह खिलाड़ियों को अपना योगदान देना होगा. साथ ही दाशुन शनाका के रन आउट पर रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मोहम्मद शमी ने क्या किया, उस वक्त दाशुन शनाका 98 रन बनाकर खेल रहे थे. साथ ही टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि जिस तरह से दाशुन शनाका ने बल्लेबाजी की, हम उसे इस तरह आउट नहीं कर सकते. रोहित शर्मा ने दाशुन शनाका की जमकर तारीफ की. भारतीय कप्तान ने कहा कि दाशुन शनाका ने गजब का खेल दिखाया.

ये भी पढ़ें-

34 की उम्र में खुद को कैसे रखते हैं फिट? 45वां वनडे शतक जड़ने के बाद किंग कोहली ने खोला राज़

IND vs SL: टीम इंडिया ने पहले वनडे में श्रीलंका को हराया, दासुन शनाका के तूफानी शतक पर फिरा पानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button