टेक्नोलॉजी

Oneplus 7 And Oneplus 7T Will No Longer Get Software Update Soon Oneplus 115g Is Launching

अगर आप वनप्लस का स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल, कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन पर सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट खत्म कर दिया है. जिन 2 स्मार्टफोन पर कंपनी ने सपोर्ट खत्म किया है उसमें वनप्लस 7 और वनप्लस 7T शामिल है. कंपनी के मुताबिक, वनप्लस 7 और वनप्लस 7T सीरीज दोनों के लिए ऑक्सीजन OS 12 mp3 बिल्ड आखिरी अपडेट है. इसके बाद इन दोनों मोबाइल फोन के लिए कोई नया अपडेट जारी नहीं किया जाएगा. बता दें, कंपनी ने वनप्लस 7 सीरीज को मई 2019 में OxygenOS 9 के साथ लांच किया था जबकि वनप्लस 7 सीरीज को OxygenOS 10 के साथ लांच किया गया था. अब इन दोनों ही स्मार्टफोन पर कंपनी कोई नया सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देगी. यानि ग्राहकों को पुराने अपडेट पर ही अब फोन चलाना होगा.  

जल्द लॉन्च होगा वनप्लस 11 5G

चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द भारत में अपना oneplus 11 5G स्माटफोन लॉन्च करने वाली है. भारत में लॉन्च होने से पहले ये स्मार्टफोन चीन में ऑफीशियली लॉन्च हो चुका है. वनप्लस 11 एंड्राइड 13 ओएस पर काम करता है. जानकारी के मुताबिक, oneplus11 5G भारत में 7 फरवरी को लांच होगा और इसके कुछ दिन बाद अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट और वनप्लस के स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

वनप्लस 11 के स्पेसिफिकेशन

live reels News Reels

वनप्लस 11 5जी में ग्राहकों को 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी जा सकती है. भारत में oneplus 11 5G का 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज लॉन्च होगा. यानी इसका ये बेस वैरिएंट होगा. वही, टॉप एंड वेरिएंट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. वनप्लस 11 5G  5000mah की बड़ी बैटरी के साथ आएगा जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.  वनप्लस 11 5G के रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा होगा. वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. 

आज लॉन्च हुआ iQOO 11 

आईक्यू ने आज अपना फ्लैगशिप फोन iQOO 11 5जी को बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8/256 और 12/256GB के स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. दोनों की कीमत क्रमश 59,999 रुपये और 64,999 रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ें: खुद होमवर्क किया है या लिया है ChatGPT का सहारा…अब ये बात GPTZero बताएगा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button