On Abdul Ghaffar’s Autobiography Released MS Dhoni Said About Teachers That Teaching Is An Art

MS Dhoni News: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिहं धोनी (MS Dhoni) अपनी कप्तानी और शानदार क्रिकेटिंग दिमाग के लिए जाने जाते हैं. शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होकर धोनी ने शिक्षकों के बारे में बात की और अपने तमाम टीचर्स का शुक्रिया अदा किया. धोनी मशहूर तकनीक और शिक्षाविद प्रोफेसर केके अब्दुल गफ्फार की ऑटोबायोग्राफी ‘अनजान साक्षी’ के रिलीज़ के कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने शिक्षकों के बारे में बात करते हुए कहा कि कुछ भी सिखाना कला है. हालांकि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं, जिससे ये साफ हो कि वो कोच बनने की ओर देख रहे हैं.
इस खास मौके पर धोनी ने बात करते हुए कहा, “एक शिक्षक को अपने छात्रों को समझने के लिए हर चीज़ को आसान बनाना होता है. मुझे लगता है कि यह एक पेशा नहीं बल्कि एक कला है. इसमें आप छात्रों को अनुशासित करके उनके मज़बूत और कमज़ोर पक्ष को बताते हैं. मैं हमेशा से अपने स्कूल टीचर्स का बड़ा प्रशंसक रहा हूं.”
धोनी ने आगे किताब को लेकर बात करते हुए बताया कि ‘अनजान साक्षी’ प्रोफेसर गफ्फार की यात्रा और समय के साथ शिक्षा और छात्रों में क्या बदलाव आया है, इस बारे में बताती है. धोनी ने कहा कि मैं कभी कॉलेज नहीं गया. लेकिन मुझे लगता है कि मैंने बहुत अच्छा किया. प्रोफेसर केके अब्दुल गफ्फार के बेटे शाजिर गफ्फार धोनी के काफी अच्छे दोस्त हैं.
केरल के राज्यपाल भी रहे मौजूद
गौरतलब है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान वर्चुअली तौर पर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे. आरिफ मोहम्मद खान ने वीडियो के ज़रिए ऑटोबायोग्राफी के बारे में बताया कि यह किताब प्रोफेसर गफ्फार के ज्ञान, जीवन और उनके समर्पण के बारे में बताती है. बता दें कि धोनी ने ऑटोबायोग्राफी की पहली लिपी दुबई हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ मरवान अल मुल्ला को भेंट की.
ये भी पढ़ें…