मनोरंजन

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Cheer Up Their Football Team At Stadium In ISL Mumbai Fc Against Kerala Blasters Match

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Football Match: बी टाउन के फेवरेट कपल की बात की जाए तो उसमें सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट का नाम जरूर शामिला होगा. पिछले साल शादी के बंधन में बंधने वाले रणबीर और आलिया आए दिन चर्चा का विषय बनते रहते हैं. देर रात रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फुटबॉल मुंबई एफसी को मनोबल बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे. जहां भारत की सबसे बेहतरीन फुटबॉल लीग के इंडियन सुपर लीग के तहत मुंबई एफसी बनाम केरला ब्लास्टर के बीच मुकाबला खेला गया.

स्टेडियम में नजर आए रणबीर-आलिया 

रणबीर कपूर को फुटबॉल का काफी शौक है. आईएसएल की शुरुआत के दौरान रणबीर ने मुंबई की फुटबॉल टीम को खरीदा था. ऐसे में रविवार रात को रणबीर अपनी फुटबॉल टीम को चीयर अप करने के लिए स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान रणबीर कपूर के साथ उनकी वाइफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी मौजूद रहीं. इस मौके की रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

इतना ही नहीं मुंबई एफसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने इस बात की जानकारी भी दी है कि इन दोनों सुपरस्टार ने मुंबई फुटबॉल एरिना में दर्शकों की शोभा बढ़ाई है. वीडियो और फोटो में साफ देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर ने मुंबई एफसी की जैकेट, कैप, ब्लू जींन्स और व्हाइट स्नीकर्स पहन रखें हैं. दूसरी और आलिया ने भी ब्लैक हूडी, जीन्स और व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए हैं. इस दौरान आलिया का नो मेकअप लुक देखने को मिला. इन दोनों कपल का लुक कमाल का लग रहा है.

news reels


रणबीर की टीम ने मारी बाजी

मायानगरी के मुंबई फुटबॉल एरिना स्टेडियम में मुंबई एफसी (Mumbai FC) और केरला ब्लास्टर (Kerala Blasters) के बीच खेले गए इस अहम मुकाबले में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की टीम ने बाजी मारी है. मुंबई की टीम ने 4-0 के शानदार अंतर से केरल की टीम को शिकस्त दी है. ऐसे में बतौर मालिक रणबीर भी अपनी फुटबॉल टीम की परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए.

यह भी पढ़ें- OMG! साउथ सिनेमा में डेब्यू से पहले Janhvi Kapoor ने बढ़ाई अपनी फीस, रश्मिका मंदाना को भी पछाड़ा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button