Prince Harry Autobiography Spare Taliban Slams Prince Harry After Claiming 25 Killed In Afghanistan | ’25 अफगान लोगों को मारा’, ऑटोबायोग्राफी में प्रिंस हैरी का दावा, तालिबान बोला

Prince Harry Autobiography Row: ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य प्रिंस हैरी ने पिछले दिनों अपने और परिवार के बीच के रिश्ते को लेकर एक ऑटोबायोग्राफी ‘Spare’ लिखी है. इस किताब के कई हिस्से पहले ही लीक हो गए हैं, जिसमें हैरी ने कहा है कि उन्होंने ब्रिटिश सेना में सेवा करते हुए अफगानिस्तान में 25 लोगों को मार गिराया था. अब इस दावे को लेकर तालिबान ने प्रिंस हैरी को आड़े हाथों लिया है.
द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, तालिबान ने प्रिंस हैरी की आलोचना करते हुए उनको ‘बिग माउथ लूजर’ कहा है. तालिबान के कमांडर मोलावी आगा गोल ने हैरी के बयान को ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करार दिया है. कमांडर आगा गोल ने कहा, “मुजाहिदीन के बारे में उन्होंने जो कहा, उस पर मुझे विश्वास भी नहीं है. वह एक हारे हुए व्यक्ति हैं और युद्ध क्षेत्र में जाने से डरते हैं. हमने उन्हें और उनकी सेना को अपनी जमीन से खदेड़ कर इतिहास रच दिया. उन्हें इस बात पर गुस्सा होना चाहिए.”
‘हमारे शहीद मुजाहिदीन जन्नत में हैं…’
कमांडर मोलावी आगा गोल ने कहा, “हमारे शहीद मुजाहिद्दीन जन्नत में हैं, लेकिन उनके विरोधी नरक में जल रहे हैं.” प्रिंस हैरी ने अपनी आगामी ऑटोबायोग्राफी ‘स्पेयर’ में लिखा है कि तालिबान चरमपंथियों का शिकार करने वाले एक सैनिक के रूप में उन्होंने अफगानिस्तान में दो दर्जन से अधिक लोगों को मार डाला था.
2012-13 के बीच की घटना
ऑटोबायोग्राफी में प्रिंस हैरी ने बताया है कि साल 2012-13 के बीच वह अपाचे हेलिकॉप्टर के पायलट थे, जब उन्होंने अफगानिस्तान में बॉम्बिंग करके 25 लोगों को मारा था. हैरी ने बताया है कि इस घटना को लेकर वो न तो खुश हैं और न दुखी हैं. हैरी ने बताया है कि पायलट रहते हुए उन्होंने 6 एयर मिशन पर काम किया है.
इसके साथ ही हैरी ने खुलासा किया है कि पिछले साल क्वीन एलिजाबेथ (हैरी की दादी) के निधन के बारे में उन्हें मीडिया के जरिये पता चला था. हैरी ने बताया है कि उन्हें उनकी दादी क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बारे में परिवार के किसी भी सदस्य ने नहीं बताया, बल्कि इसके बारे में मीडिया से जानकारी मिली.