मनोरंजन

Shilpa Shetty Allegation On Akshay Kumar Used Cheat Her In Relationship Read Here Full Story

Akshay Kumar-Shilpa Shetty Relationship: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार है. हमेशा से ये देखा गया है कि अक्की अपनी फिल्मों के अलावा निजी लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. बीते जमाने में अक्षय कुमार का नाम रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और ममता कुलकर्णी जैसी दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ता हुआ पाया गया है. जिसमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अक्षय कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया था. इस बात खुद को अक्षय ने भी सरेआम कबूली थी. 

अक्की ने दिया शिल्पा को धोखा

शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की पहली फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी रही. इस फिल्म के बाद से ही इन दोनों की नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गईं. फिल्म इंसाफ के बाद से खबर सामने आ गई कि अक्षय शिल्पा को डेट कर रहे हैं. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट के मुताबिक उस दौरान शिल्पा शेट्टी ने ये खुलासा किया था कि ‘अक्षय कुमार ने उन्हें इस्तेमाल किया है और उन्हें धोखा दिया है.’

‘किसी तीसरे की आने की वजह से अक्की ने मेरे साथ रिश्ता तोड़ा है. मैं जानती हूं कि अतीत को इतनी जल्दी भूला नहीं जा सकता है कि लेकिन मुझे इस बात का यकीन और खुशी खुद पर है कि मुझ में इन सबसे आगे निकलने की ताकत है.’ बताया जाता है कि अक्षय कुमार की लाइफ में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना के आने की वजह से अक्षय और शिल्पा का ब्रेकअप हुआ था. 

news reels

अक्षय ने कबूली शिल्पा को धोखा देने की बात

शिल्पा शेट्टी के अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी एक दूसरे के साथ रिश्ते को लेकर अपनी राय रख चुके हैं. इंडिया टीवी के आपकी आदलत शो के दौरान अक्षय कुमार से उनके और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के रिलेशनशिप में होने के बारे में सवाल पूछा गया था. जिस पर अक्की ने हां में जवाब दिया था. इसके बाद अक्षय से ये भी कहा गया कि शिल्पा ने आप पर धोखा देने का आरोप लगाया है.

इस पर भी खिलाड़ी कुमार का जवाब- हां था. बाद में अक्की ने कहा ये सवाल आपको उनसे पूछना चाहिए, जिन्होंने आरोप लगाए हैं. ऐसे में अक्की का ये जवाब इस बात की ओर इशारा करता है कि अक्षय पर शिल्पा के इल्जाम बेबुनियाद नहीं थे. मालूम हो कि ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, इंसाफ, धड़कन, और जानवर’ जैसी फिल्मों में अक्की और शिल्पा एक साथ नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Most Famous YouTubers In India: कैरी मिनाटी से लेकर भुवन बाम तक, किसी की लाखों तो किसी की करोड़ों में है कमाई, जानिए यूट्यूबर्स की इनकम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button