Russia To Refrain From UNSC Discussions Over Syrian Chemical Weapons Issue

Russia UNSC: रूस सीरिया में रासायनिक हथियारों के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मासिक चर्चा से परहेज करेगा. शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सैयिंग के रूप में संयुक्त राष्ट्र में रूस के पहले उप स्थायी प्रतिनिधि दिमित्री पोलांस्की के हवाले से कहा, “यह अफसोस की बात है कि इस साल की शुरुआत सीरियाई रासायनिक फाइल पर एक और ब्रीफिंग के साथ हुई. अतिरिक्त मूल्य की पूरी कमी के कारण वे बैठकें तनावपूर्ण हो रही हैं.”
उप स्थायी प्रतिनिधि ने कहा कि सीरियाई परमाणु हथियारों के मुद्दे पर गुरुवार (5 जनवरी) सुबह की बैठक 2023 के लिए सुरक्षा परिषद की ओपेन इंवेट थी. अन्य परिषद सदस्यों के साथ-साथ हमने बार-बार इस बात को रेखांकित किया कि इस विषय को हर महीने केवल शो के लिए कई पश्चिमी राज्यों के आंतरिक राजनीतिक कार्यों को पूरा करने के लिए उठाने का कोई मतलब नहीं है. यह परिषद में चर्चा के वैल्यू को कम करता है और इस निकाय के अधिकार को कमजोर करता है. पोलांस्की ने कहा, “जब तक ऐसा नहीं किया जाता है, हम इस विषय पर चर्चा में प्रवेश करने का कोई मतलब नहीं देखते हैं.”
हम सब के लिए खतरा
संयुक्त राष्ट्र के निरस्त्रीकरण मामलों के उप प्रमुख अडेडेजी ऐबो ने डिसअर्नमेंट मामलों पर संयुक्त राष्ट्र की उच्च प्रतिनिधि इज़ूमी नाकामित्सू की तरफ़ से कहा कि सीरिया में लम्बी अवधि से चल रहे युद्ध में, लड़ाकू पक्षों की ओर से पहले भी रासायनिक हथियारों का प्रयोग किये जाने के मामले में जवाबदेही की अनुपस्थिति अन्तरराष्ट्रीय शान्ति व सुरक्षा और हम सब के लिए भी एक ख़तरा है.
पक्षों की जवाबदेही जरूरी
उप प्रमुख अडेडेजी ऐबो ने कहा, “उन पक्षों व लोगों की जवाबदेही निर्धारित करना बहुत ज़रूरी है, जिन्होंने रासायनिक हथियारों का प्रयोग करने की जुर्रत की है. अब जबकि हम नया वर्ष शुरू कर रहे हैं, मैं अपनी निष्ठापूर्ण आशा व्यक्त करता हूँ कि सुरक्षा परिषद के सदस्य, इस मुद्दे पर एकजुट होंगे.”
ये भी पढ़ें:Wells Fargo: एयर इंडिया में सह-यात्री पर पेशाब करने वाले युवक को नौकरी से निकाला, जानें पूरा मामला