विश्व

Murder Case Against Donald Trump Former President Donald Trump Case For Wrongful Death

US Capitol Violence: अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है. अमेरिकी कैपिटल पुलिस अधिकारी की मौत को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US Former President Donald Trump) बुरी तरह से फंस गए हैं. पुलिस अधिकारी के परिवार ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर मुकदमा दायर किया है. 6 जनवरी, 2021 दंगों के एक दिन बाद अमेरिकी कैपिटल पुलिस अधिकारी की मौत को लेकर परिवार ने गुरुवार (5 जनवरी) को ट्रंप के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 

अमेरिकी कैपिटल पुलिस अधिकारी (US Capitol Police officer) की मौत को लेकर परिजनों ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप ने उस दिन अपने समर्थकों को हिंसा के लिए उकसाया था.

ट्रंप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

पुलिस अधिकारी ब्रायन सिकनिक के परिवार की ओर से डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ वाशिंगटन में यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया. इस पुलिस अधिकारी की 6 जनवरी 2021 को हिंसा के एक दिन बाद यानी 7 जनवरी 2021 को मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारी के परिवार का आरोप है कि ट्रंप ने जानबूझकर भीड़ को उकसाया था और यूएस कैपिटल पर हमले का विरोध करने वालों पर अटैक करने के लिए भीड़ को गाइड किया था.

मुकदमे में ट्रंप पर क्या हैं आरोप?

मुकदमे में आरोप लगाया है कि हिंसा की वजह से पुलिस अधिकारी सिकनिक को चोटें आई और अंतिम रूप से उनकी जान चली गई. वहीं मेडिकल जांच में पाया गया था कि यूएस कैपिटल पर हमले के दौरान सिकनिक को कोई चोट नहीं आई थी. उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी. हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया गया था कि 6 जनवरी की हिंसक घटनाओं ने उनकी मौत में अहम भूमिका निभाई थी.

पुलिस अधिकारी सिकनिक की गलत तरीके से मौत के अलावा डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ मुकदमे में नागरिक अधिकारों का उल्लंघन करने, हमले और लापरवाही का आरोप लगाया गया है. अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम टिप्पणी के लिए डोनाल्ड ट्रंप की प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो सका. 

ये भी पढ़ें:

अमेरिका: फ्लोरिडा में रैपर फ्रेंच मोंटाना के म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान गोलीबारी, 10 लोगों पर की गई फायरिंग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button