टेक्नोलॉजी

Why Instagram Alt Text Important How To Use It

Instagram Alt Text : इंस्टाग्राम का Alt Text किसी इंस्टाग्राम की पोस्ट को समझाने का शॉर्ट डिस्क्रिप्शन होता है. इसमें फोटो या वीडियो शामिल हो सकती है. Alt Text की फुल फॉर्म “alternative text” है. यह टेक्स्ट आपको तब भी शो होता है जब कोई तस्वीर लोड होने में काफी समय लेती है. वैसे तो इंस्टाग्राम की पोस्ट के लिए ऑटोमैटिक ऑल्ट टेक्स्ट बना देता है, लेकिन इंस्टाग्राम का जनरेट किया गया टेक्स्ट हमेशा तस्वीर को ठीक तरह से नहीं समझा पाता है. ऐसे में, अपना खुद का इंस्टाग्राम ऑल्ट टेक्स्ट लिखना ठीक रहता है.

इंस्टाग्राम ऑल्ट टेक्स्ट क्यों जरूरी है?

इंस्टाग्राम ऑल्ट टेक्स्ट महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म पर एक्सेसिबिलिटी में सुधार करता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया भर में 1 अरब लोग ऐसे हैं जिन्हें मध्यम से गंभीर दृष्टि दोष है. ऐसे में, ऑल्ट टेक्स्ट उनके काफी काम आ सकता है. 

इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम

live reels News Reels

एक्सेसिबिलिटी बढ़ाने के अलावा, इंस्टाग्राम ऑल्ट टेक्स्ट से एसईओ के जरिए आपकी पोस्ट की रीच भी बढ़ती है.  इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम उन शब्दों को नोटिस करता है, जिनका इस्तेमाल आपने अपनी पोस्ट में किया है. इसके बाद यह उसमेंदिलचस्पी रखने वाली ऑडियंस तक आपका कंटेंट पहुंचाता है. इससे आपके फॉलोअर्स और लाइक्स भी बढ़ सकते हैं. 

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ऑल्ट टेक्स्ट कैसे जोड़ें?

  • अपने फोटो को सेलेक्ट करें. चाहें तो इसे एडिट भी कर लें, लेकिन पोस्ट करने से पहले रुकें.
  • नेक्स्ट पेज पर जाने के लिए ऊपर दाएँ कोने पर टिक के निशान पर क्लिक करें. यहां आपको नीचे की तरफ एडवांस सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करें. 
  • यहां आपको Alt Text का ऑप्शन मिलेगा. इसे फिल कर दें. इसे अपनी पोस्ट के शॉर्ट डिक्रिप्शन के तौर पर फिल करें. 

यह भी पढ़ें 

भारत में उपलब्ध फास्ट चार्जिंग वाले बेस्ट स्मार्टफोन, लो जी कीमत भी है 15,000 रुपये से कम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button