खेल

Tennis Legend Martina Navratilova Diagnosed With Throat And Breast Cancer Know All Details

Martina Navratilova Cancer: टेनिस फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा कैंसर की चपेट में आ गई हैं. इससे पहले 2010 में मार्टिना नवरातिलोवा कैंसर का शिकार हुई थीं, लेकिन तकरीबन 12 साल बाद कैंसर ने एक बार फिर महान टेनिस खिलाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया है. बहरहाल, इस बार मार्टिना नवरातिलोवा को दोहरा झटका लगा है. मार्टिना नवरातिलोवा स्तन और गले कैंसर से पीड़ित हैं.

मार्टिना नवरातिलोवा को स्तन और गले का कैंसर

इससे पहले 2010 में मार्टिना नवरातिलोवा को कैंसर हुआ था. हालांकि, उस वक्त इस महान खिलाड़ी ने महज 6 महीनों में कैंसर को हरा दिया था. लेकिन इस बार स्तन और गले के कैंसर का पता चला है. इस पर उन्होंने कहा कि दोनों कैंसर के इलाज हो सकते हैं. वह पॉजिटिव रिजल्ट की उम्मीद कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह दोहरा झटका गंभीर है, लेकिन ठीक किया जा सकता है. इससे थोड़ी देर के लिए मुश्किलें आने वाली हैं, लेकिन इससे लड़ूंगी.

टेनिस कोर्ट की महान खिलाड़ी रही हैं मार्टिना नवरातिलोवा

मार्टिना नवरातिलोवा के टेनिस करियर की बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि वह एक महान खिलाड़ी रही हैं. मार्टिना नवरातिलोवा अपने करियर में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह आठ बार टूर फाइनल्स जीत चुकी हैं. इस महान खिलाड़ी ने 1981, 1983 और 1985 में ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा जमाया था. जबकि 1982 और 1984 में वह फ्रेंच ओपन जीतने में  कामयाबी रहीं. इसके अलावा मार्टिना नवरातिलोवा ने 1978, 1979, 1982, 1983, 1984, 1985, 1986, 1987 और 1990 में विम्बलडन टाइटल अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें-

Hardik Pandya PC: क्या है आपका इस साल का सबसे बड़ा गोल? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब

IND vs SL T20 Series: क्या टीम इंडिया को खलेगी ऋषभ पंत की कमी? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button