खेल

Australia Coach Andrew McDonald Reacts To Not Playing Warm-up Matches Before Test Series Against IND Vs AUS Test Series

Andrew McDonald On INS vs AUS Test Series: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के लिहाज से भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को बेहद अहम माना जा रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्र्यू मैकडोनाल्ड ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, एंड्र्यू मैकडोनाल्ड का मानना है कि विदेशी दौरों से पहले वार्म अप मैच नहीं खेलने का प्लान भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कारगर साबित होगा. साथ ही कंगारू कोच का कहना है कि टीम को इस रणनीति का फायदा मिलेगा.

वार्म अप मैच क्यों नहीं खेलेगी कंगारू टीम?

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले कंगारू टीम वार्म अप मैच नहीं खेलेगी. हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम तकरीबन 1 सप्ताह पहले भारत आएगी. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्र्यू मैकडोनाल्ड कहते हैं कि भारत में वार्म अप मैच खेलने और हालात में ढ़लने के बजाय मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहना ज्यादा अहम है. इस वजह से वह टेस्ट सीरीज से पहले वार्म अप मैच को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं.

कोच ने मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन की चोट पर क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्र्यू मैकडोनाल्ड को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन फिट हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछले तकरीबन 19 सालों से भारतीय सरजमीं पर सीरीज जीत नसीब नहीं हुई है. इस दौरे पर कंगारू टीम की नजर इस लंबे सूखे को खत्म करने पर होगी.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: रोहित-कोहली समेत इन स्टार खिलाड़ियों का आईपीएल से बाहर होना तय! बीसीसीआई ने अपनाया सख्त रवैया

IND vs SL T20I: घरेलू सरज़मीं पर श्रीलंका के खिलाफ ऐसा रहा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button