खेल

Pak Vs Nz Babar Azam Met Number 1 Fan Of Pakistan Cricket Team Watch Video

Babar Azam Met Pakistan Cricket Team Number 1 Fan: बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नंबर 1 फैन से मुलाकात की. बाबर इस फैन से कराची के एक हॉस्पिटल में नए साल की पूर्व संध्या पर मिले. उनकी इस मुलाकात ने फैन की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खुशी बढ़ गई. वह मास्क लगाकर हॉस्पिटल पहुंचे थे लेकिन फैन ने उन्हें पहली नजर में पहचान लिया. इस दौरान बाबर ने फैन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कैप भी भेंट की. जिससे उसकी खुशी दोगुनी हो गई. बाबर की फैन से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

पीसीबी ने शेयर किया वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम की फैन से मुलाकात का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किया है. पीसीबी ने वीडियो कैप्शन में लिखा, हमारे कप्तान बाबर आजम पाकिस्तान के नंबर 1 फैन से मिले. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर आजम और फैन ने पीएसएल टीम पेशावर जाल्मी के बारे में बात की. पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में बाबर आजम पेशावर टीम का हिस्सा है और वह लीग के दौरान टीम की कप्तानी करेंगे. 

रिजवान से कराई बात

बाबर आजम से मुलाकात के दौरान फैन ने बताया कि वह मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी को फॉलो करता है. इस दौरान बाबर ने फैन से पूछा क्या वह रिजवान से बात करना चाहेंगे? जबाव में फैन ने कहा हां. इसके बाद बाबर ने उन्हें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से फोन पर बात कराई. इस दौरान फैन ने कप्तान से कहा कि वह हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सफलता की दुआ करते हैं. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहा पाकिस्तान

वहीं मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात की जाए तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों देशों के बीच कराची में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 2 जनवरी से कराची के नेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाए. इस सीरीज के सभी मुकाबले कराची में होंगे.

यह भी पढ़ें:

IND vs SL T20I: 3 जनवरी को पहले टी20 मुकाबले में भिड़ेगी भारत और श्रीलंका, जानिए कहां देख सकेंगे लाइव

Rishabh Pant Replacement: ईशान किशन को पंत की जगह टेस्ट में मिले मौका, पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button