खेल

AUS Vs SA: Mitchell Starc Were Bowling With His Bleeding Finger In 2nd Test Match Against South Africa

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के तीन खिलाड़ी घायल हो चुके हैं. इसमें डेविड वॉर्नर (David Warner), कैमरून ग्रीन (Cameron Green) और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) शामिल रहे. स्टार्क के उंगली में चोट लगी थी. उनकी यह चोट मैच के तीसरे दिन साफ तौर पर दिखाई दी. अफ्रीका के खिलाफ इस दूसरे टेस्ट मैच में स्टार्क अपनी चोटिल उंगली के साथ गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दिए. स्टार्क ऑस्ट्रेलिया प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हैं. उनकी उंगली से खून निकल रहा था, लेकिन फिर भी वो गेंदबाज़ी करा रहे थे. 

वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर मिचेल स्टार्क की चोटिल उंगली की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्टार्क की उंगली से खून बह रहा है और उस खून की कुछ छीटें उनके लोवर पर भी दिखाई दे रही हैं. खून के अलावा उनकी उंगली में सूजन को भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. इतना सब होने के बाद भी स्टार्क ने गेंदबाज़ी कराई. स्टार्क के इस जज़्बे की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

ऐसी हाल में फेंके चार ओवर

news reels

स्टार्क ने अपनी इस चोटिल उंगली के साथ दूसरी पारी में 4 ओवर फेंके. इसमें उन्होंने 13 रन खर्च किए और एक मेडन ओवर डाला. वहीं पहली पारी में उन्होंने 13 ओवरों में 39 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. उस पारी में उन्होंने 2 मेडन ओवर किए थे.

 

क्या रहा मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच इस दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया टीम मज़बूत दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकर पारी घोषित की. दिन खत्म होने तक अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं. अभी अफ्रीका के उपर 371 रनों की लीड बाकी है. 

 

 

ये भी पढ़ें…

ICC Test Batting Rankings: पिछले 6 सालों की सबसे खराब रैंकिंग पर पहुंचे कोहली, श्रेयस अय्यर ने लगाई लंबी छलांग



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button