Ajay Jadeja Include Shreyas Iyer In Team India Captaincy Race After Rohit Sharma

Ajay Jadeja on Shreyas Iyer: पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अगले भारतीय कप्तान के दावेदारों में शामिल करते हैं. उनका कहना है कि 2-3 साल पहले अय्यर को कोहली का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था और फिलहाल जिस टेम्परामेंट के साथ वह अब फिर से खेलने लगे हैं, उसे देखते हुए वह भी कप्तानी के एक उम्मीदवार हैं.
मीरपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर की पारी की तारीफ करते हुए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जडेजा ने कहा, ‘एक बार नहीं, कई मौकों पर श्रेयस ने टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से उबारा है. जब वह चोटिल होकर लौटे थे तो शॉर्ट पिच गेंदों पर संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने अब अपनी इस कमजोरी को दूर कर लिया है. जब आप किसी परेशानी को दूर करना सीख जाते हैं तो आप दूसरों से काफी आगे निकल जाते हैं.’ जडेजा कहते हैं, ‘2-3 साल पहले तो श्रेयस को टीम इंडिया का अगला कप्तान माना जा रहा था. अब हालांकि परिस्थियां पूरी तरह से बदल गई हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट में अब 12 कप्तान हैं.
‘श्रेयस का टेम्परामेंट लाजवाब’
जडेजा कहते हैं, ‘श्रेयस लगातार रन बना रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में इस साल उनका औसत 60-70 का रहा है. और मीरपुर टेस्ट में चौथे दिन उन्होंने जो अंदाज दिखाया वह लाजवाब था. अगर आप उस साझेदारी को देखें तो पाएंगे कि अश्विन ने ज्यादा गेंदें खेली और ज्यादा रन भी बनाए. यह इसलिए था क्योंकि श्रेयस जानते थे कि वह आखिरी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं और उन्हें काम खत्म करने तक पिच पर रूकना ही है. मेरे लिए इस तरह का टेम्परामेंट स्किल्स और काबिलियत से ज्यादा मायने रखता है.’
केकेआर के कप्तान हैं श्रेयस
श्रेयस अय्यर IPl में कुछ साल पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने गौतम गंभीर को रिप्लेस किया था. वह दिल्ली के लिए एक सफल कप्तान रहे थे, हालांकि आगे चलकर ऋषभ पंत ने उन्हें रिप्लेस कर दिया. वर्तमान में श्रेयस कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं. IPL में लाजवाब खेल के साथ-साथ इस साल श्रेयस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खूब रंग बिखेरे हैं. वह इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन (1609 रन) बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं.
यह भी पढ़ें…