टेक्नोलॉजी

Corona Know How You Can Book Your Nasal Vaccine Appointment Be Safe From Corona

कोरोना एक बार फिर फैलने लगा है. इस बार इसके BF.7 वैरिएंट को अत्यधिक संक्रामक बताया जा रहा है. नया वेरिएंट चीन में पहले से ही कहर बरपा रहा है और हर दिन लाखों नए कोविड-19 केस दर्ज हो रहे हैं. चीन के अलावा जापान, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया और अमेरिका जैसे अन्य देशों में भी कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी गई है. भारत सरकार भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गई है और कई हाई लेवल मीटिंग की गई हैं. हालांकि, हमें कोरोना से घबराने या डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम पहले से ज्यादा सुरक्षित और मजबूत हैं. अधिकतर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. सरकार लोगों से बूस्टर डोज लगाने की अपील कर रही है.

केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज के प्रोग्राम में तेजी लाने के लिए भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इसका इस्तेमाल हेटेरोलॉगस बूस्टर के रूप में किया जाएगा और ये फिलहाल निजी अस्पतालों में जीएसटी छोड़कर 800 रूपये में उपलब्ध है. यानी आप इसे बूस्टर डोज के तौर पर अब लगवा सकते हैं. फ़िलहाल ये प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध है जिसे जल्द सरकारी प्रोग्राम में भी शामिल किया जाएगा. 

इस तरह करनी है बुकिंग

-सबसे पहले COWIN की आधिकारिक वेबसाइट COWIN.GOV.IN पर जाएं 
-इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें
 -अब आपके मोबाइल फोन में एक ओटीपी आएगा जिसे वेबसाइट में डालें 
-लॉग-इन करने के बाद टीके की स्थिति पर क्लिक करें और उपलब्ध बूस्टर खुराक पर टैप करें 
-बूस्टर डोज का विकल्प तभी दिखाएगा जब आपने दोनों डोज ले ली होंगी और आपको तय की गई अवधि पूरी हो गई हो. यानी 9 महीने का गैप हो चुका हो.
-फिर पिनकोड या जिले का नाम के जरिए अपना निकटतम टीकाकरण केंद्र चने.
– नेजल वैक्सीन बतौर बूस्टर खुराक लेने के लिए अपनी पसंदीदा तारीख और समय चुनें और अपॉइंटमेंट फिक्स करें 
-एक बार बूस्टर खुराक लेने के बाद भविष्य में उपयोग के लिए टीकाकरण का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लें

News Reels

कौन लगवा सकता है नेजल वैक्सीन

18 साल से अधिक आयु के सभी लोग जिन्होंने कोरोना की पहली दो खुराक ले ली हैं वह नेजल वैक्सीन लगवा सकते हैं. फिर चाहे आपने covaxin की डोज ली हो या Covishield. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अगर आपके पास हैं इनमें से कोई फोन तो आप नहीं कर पाएंगे एप का इस्तेमाल

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button