PAK vs NZ: शाहिद अफरीदी ने सेलेक्टर बनते ही बाबर से की मीटिंग और टीम में किए बदलाव, 26 दिसंबर को खेला जाएगा पहला टेस्ट

<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1"><strong>PAK vs NZ:</strong> पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पुरुष टीम का चयनकर्ता बनते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया है. अफरीदी ने कप्तान बाबर आजम के साथ मीटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की टीम में बदलाव किए हैं. अफरीदी ने मीर हमजा, साजिद खान और शाहनवाज दहानी को टीम में शामिल किया है. अफरीदी ने खिलाड़ियों को टीम में चुनने के बाद बताया है कि उन्हें गेंदबाजी मजबूत करने की जरूरत लगी थी और इसी वजह से ये फैसला लिया गया है.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">मीर हमजा ने इकलौता टेस्ट अक्टूबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था तो वहीं सात टेस्ट खेल चुके साजिद का आखिरी मैच इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था. साजिद ने अब तक 22 विकेट लिए हैं जिसमें पिछले साल ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 42 रन देकर लिए आठ विकेट शामिल हैं. दहानी ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1"><strong>पाकिस्तान की टीम-</strong> बाबर आजम, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नोमान अली, साजिद खान, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सौद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद और जाहिद महमूद.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">दौरे के कार्यक्रम में किया गया बदलाव</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">कोहरे की मार को देखते हुए पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किए हैं. दूसरा टेस्ट अब मुल्तान की जगह कराची में ही खेला जाएगा. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी कराची में ही खेली जानी है जिसका मतलब है कि अब सारे मैच एक ही शहर में खेले जाएंगे. दूसरा टेस्ट और वनडे सीरीज अब निर्धारित तिथि से एक दिन पहले खेले जाएंगे. दूसरा टेस्ट दो जनवरी से खेला जाएगा तो वहीं वनडे सीरीज के मैच 9, 11 और 13 जनवरी को खेले जाएंगे.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">यह भी पढ़ें:</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.toplivenews.in/sports/cricket/players-who-ended-century-drought-in-2022-virat-kohli-david-warner-steve-smith-2290588"><span class="s1">Year Ender 2022: कोहली-स्मिथ से लेकर वॉर्नर-पुजारा तक, इस साल कई दिग्गजों ने खत्म किया शतकों का सूखा</span></a></strong></p>