विश्व

These Countries Are Reporting Highest Weekly Covid Cases Amid Surge WHO Release List

Global Report of COVID-19: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने उन देशों की लिस्ट जारी की है जिनमें कोविड (COVID-19) के मामलों की सबसे अधिक संख्या आ रही है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, एक सप्ताह में सबसे ज्यादा मामले जापान (Japan) में आए हैं जहां 1,046,650 नए कोविड (New COVID Cases) मामले सामने आए हैं. वहीं रिपब्लिकऑफ कोरिया (Republic Of Korea) की बात करें तो वहां पर एक सप्ताह में 459,811 कोविड के नए मामले सामने आए हैं. अमेरिका (US) में एक सप्ताह में कोविड के 445,424 नए मामले तो वहीं  फ्रांस (France) में एक सप्ताह के दौरान 341,136 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके अलावा ब्राजील में एक सप्ताह में कोविड के 337,810 नए केस दर्ज किए गए. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना महामारी से होने वाली मौतों का साप्ताहिक आंकड़ा शेयर करते हुए बताया है कि अमेरिका में कोविड से एक सप्ताह में सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं.

मौतों का साप्ताहिक आंकड़ा जारी किया

अमेरिका में कोविड संक्रमण से एक सप्ताह में 2,658 लोगों की मौत हुई. वहीं इस लिस्ट में जापान दूसरे नंबर पर है जहां एक सप्ताह में कोविड से मरने वालों की संख्या 1,617 है. ब्राजील इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है जहां एक सप्ताह में कोविड संक्रमण से 1,133 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद फ्रांस इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है जहां एक सप्ताह में कोविड में मरने वालों की संख्या 686 है और इटली इस लिस्ट में एक सप्ताह में कोविड से 519 लोगों की मौतों के बाद पांचवें स्थान पर है.  

News Reels

एक सप्ताह में 3.7 मिलियन से अधिक नए मामले मिले

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 12 दिसंबर से 18 दिसंबर के सप्ताह को विश्व स्तर पर कोविड मामलों को लेकर रिकॉर्ड किए गए नए साप्ताहिक मामलों की संख्या पिछले सप्ताह के समान (+3%) थी, जिसमें 3.7 मिलियन से अधिक नए मामले दर्ज किए गए थे. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि नई साप्ताहिक मौतों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 6% कम थी, जिसमें 10,400 से अधिक नई मौतें दर्ज की गईं हैं.

एक सप्ताह में 6.6 मिलियन से ज्यादा मौतें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक पिछले 28 दिनों में, वैश्विक स्तर (Global Level) पर 13.7 मिलियन से अधिक कोविड-19 (COVID-19) के मामले और कोविड संक्रमण से 40, 000 से ज्यादा नई मौतें दर्ज की गईं हैं. पिछले 28 दिनों की तुलना में कोविड के मामलों में क्रमशः 36% की वृद्धि और 2% की गिरावट देखी गई है. 18 दिसंबर तक वैश्विक स्तर पर 649 मिलियन से अधिक कोविड के नए मामले सामने आए हैं और 6.6 मिलियन से अधिक मौतें कोविड संक्रमण से हुई हैं.

यह भी पढ़ें: 

UNSC की अध्यक्षता को लेकर भारत की हो रही जमकर तारीफ, इसी महीने खत्म होने वाला है कार्यकाल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button