भारत

Mumbai Vasai Near Naik Pada Area White Bolero Collide With Black Car Fire Gun ANN

Mumbai Crime: मुबंई से सटे वसई के नाईक पाडा इलाके में मंगलवार (20 दिसंबर) की शाम 5:30 बजे दिन दहाड़े एक बोलेरो गाड़ी वसई की दिशा में जा रही थी, तभी एक दूसरी ओर से सफेद रंग की बोलेरे गाड़ी ने आकर रोड के कॉनर्र के पास ठोकर मार दी.

इसके बाद ब्लैक रंग की बोलेरो गाड़ी में मौजूद लोग जल्दबाज़ी में उतरकर इधर-उधर भागने लगते है, क्योंकि सफेद रंग की बोलेरो में जो लोग सवार थे वे हाथो में तलवार और अन्य तरह के हथियारों लेकर ब्लैक रंग की बोलेरो की तरफ दौड़ते हैं. फिर तीन लोगों ने ब्लैक रंग की बोलेरो में मौजूद एक आदमी को खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद बीच सड़क पर ही दूसरों लोगों के सामने बिना किसी डर-भय के उस आदमी पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर देते है.

हवाई फायरिंग भी की 
तलवार से हमला करने के दौरान 2 लोग आदमी को पकड़ कर रखते है, जिसके बाद टोपी वाला आदमी हमला करता रहता है. यही नहीं तीन आरोपियों में से एक के पास रिवॉल्वर भी थी. हमला होते देख आस-पास लोगो की भीड़ जमा हो जाती है, जिसके बाद भीड़ को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की जाती और घायल आदमी को अपनी सफेद रंग की बोलेरो में रखकर चले गए. हालांकि आरोपियों ने बाद में घायल व्यक्ति को कुछ दूरी पर जाकर सड़क पर फेंक दिया और खुद फरार हो गए. 

अस्पताल मे भर्ती कराया गया
हमले के दौरन घायल व्यक्ति का नाम हरजीत सिंह दादू बताया जा रहा है. हमले के बाद हरजीत सिंह को अस्पताल मे भर्ती कराया जाता है. इस मामले में वालीव पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है, लेकिन आरोपी अब तक फरार है. वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. वालीव पुलिस आगे के मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:क्या भारत जोड़ो यात्रा से फैल रहा कोरोना? राहुल को स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी- नियमों का हो पालन वरना रद्द करें यात्रा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button