उत्तर प्रदेशभारत

पेड़ गिरे, होर्डिंग उड़े, ओले ने मचाई तोड़फोड़… दिल्ली-NCR में 20 मिनट की बारिश और आंधी का तांडव

पेड़ गिरे, होर्डिंग उड़े, ओले ने मचाई तोड़फोड़... दिल्ली-NCR में 20 मिनट की बारिश और आंधी का तांडव

आंधी और बारिश से कई पेड़ उखड़े

दिल्ली-NCR में बुधवार शाम को देखते ही देखते मौसम ने तेजी से करवट ली. आंधी, बारिश और तूफान से जहां एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं, दूसरी तरफ कई जगह पेड़ और सड़क पर लगे होर्डिंग तक उखड़ गए. फिलहाल इन हादसों में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. बीते कई दिनों से दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से लोग काफी परेशान हो गए थे.

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम चली तेज आंधी और बारिश ने 20 मिनट में कोहराम मचा दिया. बीते कई दिनों से भीषण गर्मी के कारण लोगों का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया था, लेकिन आंधी और बारिश के बाद अब लोग राहत की सांस ले रहे हैं. तेज हवाओं के कारण दिल्ली-NCR के कई इलाकों में पेड़ तक उखड़ गए.आंधी और बारिश का कहर इतना ज्यादा था कि कुछ देर के लिए पूरा शहर ठहर सा गया था.

होर्डिंग उड़ा

लोग डर के मारे घर में चल गए थे. वहीं, सड़कों पर चलने वाले लोग सुरक्षित आसरा ढूंढ़ रहे थे. दिल्ली के तीनमूर्ति मार्ग और जनपथ रोड पर तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण एक पेड़ उखड़ गया. इसी के साथ नोएडा में भी आंधी चलते कई पेड़ उखड़ने की खबरें सामने आई है. फिलहाल पेड़ उखड़ने से किसी के भी घायल होने की कोई सूचना अभी तक सामने नहीं आई है. आंधी और बारिश से केवल पेड़ ही नहीं बल्कि नोएडा सेक्टर 37 में एक होर्डिंग भी उड़ गया.

80 किलोमीटर प्रतिघंटा थी हवा की रफ्तार

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में आंधी के दौरान 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. ओलावृष्टि के कारण जहां तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. वहीं, इससे कई जगहों पर शीशों के टूटने की भी घटना सामने आई हैं. दिल्ली में आंधी बारिस से कई जगहों पर मेट्रो सेवा बाधित हुई है. निजामुद्दीन के पास मेट्रो ट्रैक पर आंधी से भारी वस्तुएं-मलबा आने से एहतियात के तौर पर मेट्रो सेवा को रोक दिया गया. डीएमआरसी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि मेट्रो सेवा को जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है. तेज रफ्तार से चली हवा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा साइन बोर्ड गिरा, गनीमत रही ये बोर्ड गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button