ipl 2025 orange cap and purple cap leaderboard sai sudharsan prasidh krishna on top ahead mi vs dc match

इंडियन प्रीमियर लीग का 63वां मैच आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. प्लेऑफ के लिहाज से ये मैच काफी महत्वपूर्ण है. मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन की अपनी 10वीं हार मिली, राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6 विकेट से हराया. इस मैच में यशस्वी जायसवाल का ऑरेंज कैप पहनने का सपना उनका टूट गया. प्रसिद्ध कृष्णा की पर्पल कैप भी बाल-बाल बची.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए थे. आकाश मधवाल और युधवीर सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की, यशस्वी ने 19 गेंदों में 36 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके जड़े. वह ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में तीसरे नंबर पर आ गए, हालांकि अब उनकी टीम का इस सीजन का सफर खत्म हो गया है.
आज सूर्यकुमार यादव के पास है मौका
आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में सूर्यकुमार यादव के पास ऑरेंज कैप वापस अपने पास लाने का मौका है. सूर्यकुमार ने 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं. अगर उन्हें आज ऑरेंज कैप चाहिए तो शतकीय पारी खेलनी होगी. लिस्ट में देखें अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं.
ऑरेंज कैप लीडरबॉर्ड 2025
- साई सुदर्शन (GT): 617 रन
- शुभमन गिल (GT) 601 रन
- यशस्वी जायसवाल (RR): 559 रन
- सूर्यकुमार यादव (MI): 510 रन
- विराट कोहली (RCB): 505 रन
मंगलवार को प्रसिद्ध कृष्णा का पर्पल कैप का ताज भी बाल-बाल बचा. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज नूर अहमद ने 3 ओवरों के स्पेल में 1 विकेट चटकाकर प्रसिद्ध कृष्णा की बराबरी की, हालांकि वह काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 42 रन लुटाए, इस कारण उन्हें चौथा ओवर नहीं दिया गया. आज होने वाले मैच (MI बनाम DC) में ट्रेंट बोल्ट को पर्पल कैप के लिए 4 विकेट लेने होंगे.
आईपीएल पर्पल कैप लीडरबॉर्ड 2025
- प्रसिद्ध कृष्णा (GT): 21 विकेट
- नूर अहमद (CSK): 21 विकेट
- जोश हेजलवुड (RCB) 18 विकेट
- ट्रेंट बोल्ट (MI): 18 विकेट
- वरुण चक्रवर्ती (KKR): 17 विकेट