Vice President Jagdeep Dhankhar Echoed CJI BR Gavai Protocol Adherence says I am also a sufferer

Jagdeep Dhankhar On CJI Gavai: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार (19 मई, 2025) को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई की बात दोहराते हुए कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करना मौलिक है. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बगल में उपराष्ट्रपति की तस्वीर न होने पर दुख जताया.
धनखड़ ने कहा कि वह भी एक तरह से प्रोटोकॉल के पीड़ित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आपने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीर देखी होगी, लेकिन उपराष्ट्रपति की नहीं. अपना कार्यकाल खत्म होने पर मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरे उत्तराधिकारी की तस्वीर जरूर हो.’’ प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) गवई ने रविवार को इस बात को लेकर नाराजगी जताई थी कि महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक या मुंबई पुलिस आयुक्त, शीर्ष न्यायिक पद पर (गवई के) पदोन्नत होने के बाद राज्य के उनके पहले दौरे के दौरान उनका स्वागत करने के लिए मौजूद नहीं थे.
‘वक्तिगत नहीं ये पद की बात है’
सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, धनखड़ ने कहा कि आज सुबह उन्हें ‘‘देश में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बात याद आई, और यह मेरे बारे में नहीं है… हमें प्रोटोकॉल में विश्वास करना चाहिए.’’ धनखड़ ने एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में कहा, ‘‘देश के प्रधान न्यायाधीश और प्रोटोकॉल को बहुत महत्व दिया जाता है. जब उन्होंने यह संकेत दिया, तो यह व्यक्तिगत नहीं था, यह उनके पद के लिए था और मुझे यकीन है कि यह बात सभी को ध्यान में रखनी चाहिए.’’
उपराष्ट्रपति ने जोर देकर कहा, ‘‘लेकिन मैं नौकरशाहों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मौजूदा सीजेआई का वास्तव में आभारी हूं. प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है.’’
क्या है मामला?
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर 14 मई को शपथ लेने वाले जस्टिस गवई महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई में थे. उनकी टिप्पणी के कुछ घंटों बाद, जब चीफ जस्टिस गवई समाज सुधारक और संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि देने के लिए दादर में बी आर आंबेडकर के महापरिनिर्वाण स्थल चैत्यभूमि गए, तब ये तीनों शीर्ष अधिकारी उस समय मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर और ओसामा बिन लादेन को ढेर किया जाना एक जैसा’, बोले जगदीप धनखड़