खेल

rajasthan royals head coach rahul dravid and coaching staff in jhalana leopard safari ahead rr vs pbks match watch video

Jhalana leopard safari: आज डबल हेडर का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में से पहले राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी कोच झालाना जंगल में लेपर्ड सफारी पर गए थे. वह ओपन जीप में थे, उनकी गाड़ी के सामने एक लेपर्ड आ गया. पहले टहलते हुए वह आगे निकल गया, फिर उनके सामने एक झील से पानी पीने लगा. इस मोमेंट को देखकर द्रविड़ समेत सभी लोग खुश हो गए.

राहुल द्रविड़ के साथ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच से सैराज बहुतले भी जयपुर में बने झालाना लेपर्ड सफारी में पहुंचे थे. सभी ने इस सफारी का खूब लुफ्त उठाया. आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर के बीचों-बीच बसा ये जंगल पिछले कुछ दिनों में काफी लोकप्रिय हो गया है, यहां बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई सितारे आ चुके हैं.

द्रविड़ समेत सभी ने लेपर्ड रिजर्व की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद किया. सभी लेपर्ड्स की हरकतों को देखकर काफी रोमांचित हुए. राजस्थान के कोचिंग स्टाफ के सदस्यों ने इंटरप्रिटेशन सेंटर भी देखा. सभी ने लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार होदी भी गए. इस पॉइंट से झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखकर सभी ने इसकी तारीफ़ की. IPL 2025 के दौरान ही मुंबई इंडियंस के प्लेयर सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे थे.


IPL 2025 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी है राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन शुरुआत से चोट से जूझते रहे, पहले वह शुरूआती 4 मैचों में कप्तानी नहीं कर पाए. वह सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर बनकर खेले, इसके बाद जब वह बतौर कप्तान लौटे तो भी टीम की किस्मत नहीं बदली. इस बार टीम कई करीबी मैच हारी है, वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी. आज टीम पंजाब किंग्स का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान में होगी, जो प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से लड़ रही है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button