zee cine award 2025 tamanna bhatia rasha thadani kriti sanon look viral


फातिमा सना शेख स्टैपलेस ब्लैक कलर के गाउन में दिखीं. उन्होंने अपने लुक को मिडिल पार्टेड हेयरबन और मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया.

एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी ब्लैक कलर के स्ट्रैपलेस डीपनेक गाउन में दिखीं. इस लुक में वो कहर ढा रही थीं. उन्होंने ओपन हयर से अपना लुक कंप्लीट किया.

रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी साड़ी पहने अवॉर्ड नाइट में शिरकत की. वो ग्रीन कलर की साड़ी और रेड लिप्स्टिक में कमाल लग रही थीं. राशा ने पूरी लाइमलाइट लूट ली.

जैकलीन फर्नांडिस ब्लैक कलर के बॉडीहगिंग स्ट्रैपलेस गाउन में नजर आईं. उन्होंने नेकलेस और ओपन हेयर से लुक कंप्लीट किया. स्मोकी आईमेकप लुक को निखार रहा था.

एक्टर रवि किशन भी इवेंट में पहुंचे. वो ब्लैक कलर के सूट में हैंडसम लग रहे थे.

तमन्ना भाटिया ने ब्लैक गाउन में लाइमलाइट लूट ली. शॉर्ट हेयर लाउड मेकअप और स्टाइलिश ड्रेस में तमन्ना भाटिया का लुक परफेक्ट था.

एक्ट्रे कृति सेनन रेड कलर के स्ट्रैपलेस गाउन में दिखीं. उन्होंने मैचिंग आईमेकअप किया था और बन बनाया हुआ था. पूरे लुक में कृति कहर ढा रही थी.
Published at : 18 May 2025 08:50 AM (IST)