मनोरंजन

Final Destination Bloodlines Box Office Collection Day 3 beats ajay devgn raid 2 and competes with mission impossible 8

Final Destination Bloodlines Box Office Collection Day 3: हॉलीवुड फिल्म मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग और अजय देवगन की बॉलीवुड फिल्म रेड 2 दोनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कमाल कर रही हैं. दोनों फिल्में आज एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने की कसम खाकर थिएटर्स में चल रही हैं.

इस बीच एक और फिल्म आई है जिसकी अपने फैन फॉलोविंग हैं. 90s के बच्चे इस फ्रेंचाइजी की फिल्में देखकर बड़े हुए हैं, जिसका नाम है ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ जिसका छठवां पार्ट इंडिया में 15 मई को रिलीज हुआ है और आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 5.35 करोड़ रुपये की कमाई की. आज जब टॉम क्रूज की सबसे बड़ी फिल्म मिशन इंपॉसिबल 8 रिलीज हुई है, इस बीच भी फिल्म की कमाई घटने के बजाय बढ़ी है.

सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने आज 10:15 बजे तक 6.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और फिल्म का टोटल कलेक्शन 16 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.


‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ के बारे में

इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2000 में आई थी. इसके बाद इसकी एक के बाद एक 4 और फिल्में आईं. इसकी आखिरी फिल्म 2011 में आई थी. फिल्म एक यूनिक तरह की हॉरर फिल्म है, जिसमें भूत या प्रेत नहीं बल्कि ‘मौत’ विलेन है. फिल्म में सिचुएशनल मौतों का एक सिलसिला चलता है जो फिल्म देख रहे दर्शकों की रूह को अंदर तक कंपा देता है.

इस फिल्म सीरीज को एक और खास बात है कि इसमें बड़े हॉलीवुड चेहरों के बजाय ऐसे एक्टर्स काम करते हैं जो ज्यादा फेमस नहीं हैं. हालांकि, फिल्म का ये नया पार्ट जिस तरह से कमा रहा है उसे देखकर लग रहा है कि इसमें काम करने वाले चेहरे भी लोगों को याद रह जाएंगे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button