Anushka Sen makes her Cannes debut in a beautiful gown inspired by Korea-India watch pics here


अनुष्का सेन अपने जनरेशन की सबसे टैलेंटेड और होनहार एक्ट्रेसेस में से एक हैं. कम उम्र में अपने एक्टिंग टैलेंट से लोगों का दिल जीतने वाली अनुष्का ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है.

22 साल की उम्र में अनुष्का सेन ने प्रेस्टिजियस कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है. इतनी कम उम्र में इस आइकॉनिक मंच पर कदम रखना उनकी ग्लोबल पहचान को और मजबूती देता है.

रेड कार्पेट से आई इन दिलचस्प तस्वीरों में अनुष्का सेन वाइन कलर के काउचर गाउन में शाही अंदाज में नजर आ रही हैं. मर्मेड स्टाइल के प्लम ब्राइडल साटन से बने इस गाउन में बारीक कढ़ाई, स्टाइलिश बो और लंबी ट्रेल है, जो ट्रेडिशन और सोफिस्टिकेशन का बेहतरीन मेल पेश करता है.

ये गाउन महज एक ड्रेस नहीं, बल्कि एक पहनने लायक कहानी है, जहां भारतीय विरासत ग्लोबल एलीगेंस से मिलती है. उनके इस लुक को खास बनाती हैं दो दिल छू लेने वाली भावनाएं, जो भारत और कोरिया के सांस्कृतिक मेल को खूबसूरती से दर्शाती हैं.

एक तस्वीर में अनुष्का सेन हाथ जोड़कर नमस्ते करती नजर आती हैं, जो भारतीय परंपरा, गर्मजोशी, विनम्रता और आभार का प्रतीक है. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह कोरियाई पॉप कल्चर का फेमस ‘हार्ट पोज’ बनाते हुए दिखती हैं.

अनुष्का अपने करियर में नई ऊंचाइयां छू रही हैं. उनकी वेब सीरीज दिल दोस्ती डिलेमा और किल दिल में दिखी उनकी दमदार परफॉर्मेंस इस बात का सबूत है कि वो सिर्फ स्क्रीन पर दिखने वाली स्टार नहीं, बल्कि एक बेहतरीन अदाकारा भी हैं.

इस वक्त अनुष्का सेन साउथ कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी खूब धमाल मचा रही हैं. वो कोरियन फिल्म एशिया और उसकी स्पिन-ऑफ सीरीज क्रश में ओलंपिक शूटर किम ये-जी के साथ नजर आने वाली हैं.
Published at : 17 May 2025 04:44 PM (IST)
Tags :