खेल

5 kolkata knight riders players who may create problem for rcb ajinkya rahane varun chakravarthy harshit rana ipl 2025 restart rcb vs kkr news

RCB vs KKR IPL 2025: IPL 2025 सस्पेंशन के बाद वापसी कर रहा है और पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है. एक और जीत दर्ज कर RCB की नजरें प्लेऑफ (RCB Playoff Scenario) में जगह पक्की करने पर टिकी होंगी. इस बीच KKR के ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो बेंगलुरु के लिए मुसीबत बन सकते हैं. बताते चलें कि 2015 के बाद आरसीबी कभी चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता को हरा नहीं पाई है.

अजिंक्य रहाणे

KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे IPL 2025 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रहाणे आईपीएल इतिहास में RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक भी हैं. वो अब तक बेंगलुरु के खिलाफ 801 रन बना चुके हैं. रहाणे से आरसीबी के गेंदबाजों को बचकर रहना होगा.

वरुण चक्रवर्ती

‘मिस्ट्री स्पिनर’ के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की खटिया खड़ी कर सकते हैं. वो अब तक 12 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं और सीजन में KKR के टॉप विकेट टेकर भी हैं. चक्रवर्ती की फिरकी से आरसीबी के बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा.

सुनील नरेन

इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक सुनील नरेन अब तक 190 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल 2025 चाहे उनके लिए ज्यादा अच्छा ना रहा हो, लेकिन वो गेंद और बल्ले दोनों से RCB के लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं. बेंगलुरु के गेंदबाजों को सुनिश्चित करना होगा कि वो नरेन को जल्दी आउट करें, वहीं RCB के बल्लेबाजों को उनकी फिरकी लेती गेंदों के खिलाफ सावधान रहना होगा. नरेन अब तक RCB के खिलाफ 27 विकेट ले चुके हैं.

हर्षित राणा

हर्षित राणा बहुत थोड़े समय में KKR के मेन खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं. IPL 2025 में उनकी शानदार फॉर्म जारी है, जहां 12 मैचों में 15 विकेट चटका चुके हैं. हर्षित राणा जब आखिरी बार चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले, तब थोड़े महंगे जरूर साबित हुए लेकिन 2 विकेट लेकर काफी प्रभावी भी रहे थे.

आंद्रे रसेल

IPL 2025 में आंद्रे रसेल ने अब तक बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए हैं और साथ ही 8 विकेट भी ले चुके हैं. उनका RCB के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. बेंगलुरु के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 198 का है, वहीं इस टीम के खिलाफ उनके नाम 17 विकेट भी हैं.

यह भी पढ़ें:

KKR vs RCB: बेंगलुरु-कोलकाता मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, सूर्यकुमार यादव से छिनेगी ऑरेंज कैप!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button