Is your Aadhaar card being misused You can check it quickly know the step-by-step guide

How to Check Aadhar Card: डिजिटल दौर में जहां पहचान की चोरी तेजी से बढ़ रही है, वहां जरूरी हो जाता है कि हम समय-समय पर यह जांचते रहें कि हमारा आधार नंबर कहीं किसी गलत काम में तो नहीं इस्तेमाल हो रहा. आधार कार्ड देश के सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है. यह बैंक अकाउंट, सिम कार्ड और सरकारी योजनाओं से जुड़ा होता है. अच्छी बात यह है कि UIDAI ने कुछ ऐसे टूल्स उपलब्ध करवाए हैं जिनकी मदद से आप यह देख सकते हैं कि आपके आधार का इस्तेमाल कब, कहां और कैसे हो रहा है.
UIDAI की वेबसाइट से कर सकते हैं पता
जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं. यह आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए एकमात्र सुरक्षित पोर्टल है. किसी भी थर्ड पार्टी या अनजान वेबसाइट का इस्तेमाल न करें इससे आपके डेटा की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.
“Aadhaar Authentication History” टूल का इस्तेमाल करें
वेबसाइट के होमपेज पर “My Aadhaar” सेक्शन में जाएं और वहां से “Aadhaar Authentication History” का विकल्प चुनें. इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.
ओटीपी प्राप्त करें
“Send OTP” पर क्लिक करें. इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा. उस OTP को दर्ज कर आगे बढ़ें.
अपनी ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री जांचें
अब आप यह देख पाएंगे कि आपके आधार नंबर का उपयोग किन-किन सेवाओं और जगहों पर किया गया है. इसमें बायोमेट्रिक, ओटीपी और डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन शामिल होंगे. अगर कोई ऐसा इस्तेमाल दिखे जो आपने नहीं किया, तो सावधान हो जाएं.
गलत इस्तेमाल दिखे तो क्या करें?
अगर आपको लगता है कि आपके आधार का कहीं अनधिकृत या संदिग्ध तरीके से उपयोग हुआ है, तो तुरंत UIDAI से संपर्क करें. आप टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं या help@uidai.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं. साथ ही, आप UIDAI पोर्टल से अपने आधार नंबर को अस्थायी रूप से लॉक भी कर सकते हैं जब तक मामला सुलझ न जाए.
यह भी पढ़ें:
Apple Watch की बिक्री में भारी गिरावट, 2024 में 20% घटी, जानिए क्या है कारण