कंफ्यूज कर रहा मौसम… कहीं आंधी-पानी तो कहीं हीटवेव का अलर्ट, जानें इन 10 राज्यों का हाल


कंफ्यूज कर रहा मौसम
दिल्ली-एनसीआर मौसम सुहावना हो गया है. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश तो कुछेक स्थानों पर बूंदाबादी हुई है. आसमान में घने बादल छाए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी यही हाल है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में मौसम गर्म है. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक दर्ज किया जा गया है. हालात को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने अलग अलग शहरों के लिए पूर्वानुमान बुलेटिन जारी किया है.
इस बुलेटिन में मौसम विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश आदि पहाड़ी राज्यों में रविवार को तापमान सामान्य रहेगा. इसी प्रकार हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में भी रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस कम रह सकता है. उधर, बिहार, केरल, तामिलनाडु, ओडिशा आदि राज्यों में अधिकतम तापमान समान्य से 3 डिग्री तक अधिक रहने के आसार हैं.
पूर्वी हिस्से में लू चलने के आसार
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को देश के पूर्वी हिस्से में लू चल सकती है. हालांकि उत्तर, मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत में मौसम ठीक रहेगा. मौसम की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक शनिवार को देश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 41°C दर्ज हुआ. यह सामान्य से 1 डिग्री कम है. इसी प्रकार पश्चिमी राजस्थान के अन्य शहरों में दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री कम दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन इलाकों में अगले 4 से 5 दिनों तक गर्मी और उमस की दिक्कत रह सकती है.
अगले हफ्ते झुलसाएगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. प्री-मानसून का असर कम होने से देश के पूर्वी हिस्सों और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में तापमान बढ़ेगा. इससे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा आदि राज्यों में लू चल सकती है. हालांकि दिल्ली एनसीआर, यूपी-बिहार और झारखंड के अलावा हरियाणा पंजाब में मौसम सामान्य बना रह सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते एक बार फिर प्री-मानसून की बारिश से तापमान में गिरावट आएगी.
हिमाचल प्रदेश में तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में तूफान का अलर्ट जारी किया है. इस संबंध में सोमवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को भी राज्य के बड़े हिस्से में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा 43.6 मिलीमीटर बारिश शिलारू में हुई है. वहीं जुब्बड़हट्टी में 34.5 एमएम, कटौला में 29.3 एमएम, जट्टो बैरग में 22 एमएम, मंडी में 21.2 एमएम बारिश हुई है. इसी प्रकार सराहन में 19.5 एमएम, नरकंडा में 16 एमएम और शिमला में भी 12.4 एमएम बारिश हुई है. इस दौरान शिमला, जुब्बड़हट्टी, मुरारी देवी और सुंदरनगर में आंधी-तूफान भी देखने को मिला है.