Raid 2 Box Office Collection Day 9 Ajay Devgn Film Nineth Day Second Friday Collection cross 100 crores know total collection

Raid 2 Box Office Collection Day 9: ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों में से एक है. यह क्राइम थ्रिलर 2018 की फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जो हिट साबित हुई थी. : ‘रेड 2’ को भी दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के क्रेज का अंदाजा इसी से लगया जा सकता है कि भारत-पाक तनाव के बीच भी ‘रेड 2’ अच्छा कारोबार कर रही है. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘रेड 2’ ने 9वें दिन कितनी की कमाई?
‘रेड 2’ ने 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म से अजय देवगन ने एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में कमबैक किया है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे लेकर काफी हाईप क्रिएट हो गया था और सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो ‘रेड 2’ का जादू ही चल गया. कई नई फिल्मों से क्लैश करने के बावजूद ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस की सिकंदर साबित हुई है. फिल्म टिकट खिड़की पर हर दिन करोड़ों कमा रही है और देखते ही देखते इसने रिलीज के महज 9 दिनों में पहाड़ जैसा कलेक्शन कर लिया है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
- ‘रेड 2’ ने 19.25 करोड़ से खाता खोला था.
- इसके एक हफ्ते का कलेक्शन 95.75 करोड़ रुपये रहा है.
- वहीं रिलीज के 9वें दिन दूसरे शुक्रवार ‘रेड 2’ ने 5 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ इस फिल्म ने महज 9 दिनों में 100.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
‘रेड 2’ ने 9वें दिन बनाया ये रिकॉर्ड
‘रेड 2’ धुआंधार कमाई करने के साथ ही रिलीज के पहले दिन से तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. ये साल 2024 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो पहले ही बन चुकी है. वहीं अब ये शतक जड़ने वाली भी चौथी फिल्म बन गई है. इससे पहले साल 2025 में छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
‘रेड 2’ के निशाने पर अब सिकंदर-स्काई फोर्स
‘रेड 2’ जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म छावा (600 करोड़) के बाद साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. फिलहाल 9 दिनों में 100 करोड़ का आंकडा पार कर चुकी ये फिल्म सिकंदर और स्काई फोर्स को मात देने की फिराक में है. बता दें कि सिकंदर का भारत में नेट कलेक्शन 109 करोड़ रुपये है. वहीं स्काई फोर्स का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 135 करोड़ रुपये है. अब अगर वीकेंड पर ‘रेड 2’ की कमाई में तेजी आती है तो ये फिल्म सिकंदर और फिर स्काई फोर्स को मात दे सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार को ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफ़ॉर्म करती है.