UP-बिहार में गर्मी, MP-राजस्थान में आंधी-बारिश, जानें 10 राज्यों में मौसम का हाल

दिल्ली में एक दिन पहले हुई बारिश के बाद उमस बढ़ गई है. तापमान बढ़ोतरी के बाद मौसम गर्म रहने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी महसूस हुई. हालांकि 10 मई को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं. 10 से 13 मई के बीच हल्के बादल छाएं रहने की उम्मीद है. तापमान बढ़ने से लोगों को बढ़ती गर्मी का अहसास होगा. यूपी और बिहार के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है. हालांकि आज यूपी के वाराणसी में सबसे अधिक पारा रिकॉर्ड किया गया.
9 से 11 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश में और 9-13 मई के दौरान राजस्थान में गरज, बिजली चमकने के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. 9 मई को राजस्थान में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. पश्चिम भारत में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है. वहीं हवाओं की स्पीड 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कहीं-कहीं भारी बारिश और 12 मई को बहुत भारी बारिश की संभावना है.
सेंट्रल और नॉर्थ-वेस्ट राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सेंट्रल और नॉर्थ-वेस्ट राज्यों में 11 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते समय-समय पर बारिश होती रहेगी. अगले हफ्ते 13 मई के बाद उन राज्यों में हीट वेव का दूसरा चरण शुरू हो सकता है, जिन्हें अब तक चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 मई को यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में गरज और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी. वहीं हवाओं की गति में कम होने का अनुमान है, लेकिन बारिश और गरज-चमक का असर कुछ क्षेत्रों में देखा जाएगा.
यूपी के इस जिले में सबसे ज्यादा रहा तापमान
यूपी में शुक्रवार को दोपहर बाद ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वाराणसी में राज्य का सबसे अधिक तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बस्ती में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है.
बिहार की राजधानी पटना में 10 मई को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचने का अनुमान है. वहीं कई राज्यों में आसमान साफ रहने और धूप रहने की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.