sara tendulkar not ready for bollywood debut fear of camera siddhanth chaturvedi


सारा तेंदुलकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन उनका नाम किसी के साथ जुड़ता रहता है.

बीते कुछ दिनों से सारा का नाम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जुड़ रहा है. हालांकि दोनों ने इस पर चुप्पी साधी हुई है.

सारा के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. हालांकि सारा इस पर कुछ बात नहीं कर रही थीं. अब एक इंटरव्यू में सारा ने साफ कर दिया है कि वो बॉलीवुड डेब्यू करने नहीं जा रही हैं.

सारा ने वोग मैंगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं कई चीजें करती हूं. मेरा फाउंडेशन, मेरा उस पर फुल टाइम फोकस रहता है. इसके अलावा मैं फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल स्पेस में भी काम करती हूं.

सारा ने आगे कहा- मैं वो सब करने की कोशिश करती हूं जो मुझे सही लगती हैं. मैं हर चीज को करने के लिए हां नहीं कहती हूं. एक्टिंग में मुझे बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. मैं एख इंट्रोवर्ट इंसान हूं. मुझे कैमरे से डर लगता है.

सारा ने कहा- मुझे अबतक फिल्मों के कई ऑफर मिल हैं. मैंने सबको मना कर दिया है. क्योंकि मुझे लगता है कि मैं इस काम के साथ जस्टिस नहीं कर पाऊंगी.

सारा ने आगे कहा- एक्टिंग के बारे में मुझे सोचकर ही डर लगता है. मैं घबराने लगती हूं. मुझे लगता है कि मैं एक्टिंग के साथ सैटिस्फाई नहीं हो पाऊंगी.
Published at : 09 May 2025 07:43 AM (IST)
Tags :